Bihar Election 2025: महागठबंधन में शामिल करने के लिए एआईएमआईएम ने गुरुवार को पटना में राबड़ी आवास के बाहर ढ़ोल बजाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को एक बार फिर से उनकी पार्टी को महागठबंधन में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि राज्य में कोई भी पार्टी अकेले NDA को नहीं हरा सकती. अगर इंडिया ब्लॉक में हमारी पार्टी को शामिल नहीं किया गया, तो वोटों का बंटवारा होगा, जिससे NDA को फायदा होगा.
ढ़ोल नगाड़ों के साथ AIMIM ने राबड़ी आवास के बाहर किया प्रदर्शन
अख्तरुल ईमान महागठबंधन में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर गुरुवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया, तो वोट बंट जाएंगे और सांप्रदायिक ताकतों को हराना असंभव हो जाएगा. हम गठबंधन सरकार बनाना चाहते हैं, और ईश्वर की इच्छा हो तो तेजस्वी यादव इसके नेता बनें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हमने महागठबंधन से कुछ नहीं मांगा: अख्तरुल ईमान
उन्होंने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन मुसलमानों के वोट तो चाहता है, लेकिन उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन में शामिल होने के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है, जिससे कोई परेशानी सामने खड़ी हो. हमने न तो मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग की, न ही कोई विभाग मांगा; हमने सिर्फ छह सीटें मांगी हैं. अख्तरुल ईमान ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों को भी तोड़ा गया, लेकिन हम बिहार के सौहार्द और सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ गंभीर हैं. बिहार की एकता और शांति के लिए हम बलिदान देने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: विपक्ष चाहे जिसे सीएम फेस घोषित करे, मुख्यमंत्री नीतीश ही बनेंगे, केंद्रीय मंत्री का दावा

