Tuntun Yadav New Year Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का न्यू ईयर धमाका ‘मीट कड़क नाथ के खालऽ’ रिलीज, फोन पर रोमांस और देसी तड़के ने जीता दिल

टुनटुन यादव न्यू ईयर भोजपुरी गाना, फोटो- यूट्यूब
Tuntun Yadav New Year Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग ‘मीट कड़क नाथ के खालऽ’ रिलीज हो गया है. प्रभा राज के साथ गाए इस गाने में फोन पर रोमांस और देसी फ्लेवर ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Tuntun Yadav New Year Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव का न्यू ईयर स्पेशल गाना ‘मीट कड़क नाथ के खालऽ’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को टुनटुन यादव के साथ प्रभा राज ने अपनी आवाज दी है. जबकि इसके बोल, म्यूजिक और मजेदार थीम दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘मीट कड़क नाथ के खालऽ’ की खासियत
गाने के म्यूजिक वीडियो में टुनटुन यादव एक ग्लैमरस एक्ट्रेस से फोन पर बात करते नजर आते हैं. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस मजाकिया अंदाज में कहती है कि वह मछली बनाए या मुर्गा, उसे तो सिर्फ लेग पीस ही चाहिए. इस पर टुनटुन यादव प्यार भरे अंदाज में जवाब देते हैं कि उसके आने-जाने का पूरा खर्च वह उठाएंगे, बस वह कड़क नाथ के यहां आकर मीट खा ले.
टुनटुन यादव यह भी कहते हैं कि एक बार कड़क नाथ मीट का स्वाद लेने के बाद उसे ठंड बिल्कुल नहीं लगेगी. फोन कॉल के दौरान दोनों के बीच की मजेदार केमिस्ट्री और देसी फ्लेवर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने की टीम
- गायक: टुनटुन यादव, प्रभा राज
- गीत: सुनील सागर
- संगीत: आर्या शर्मा
- रिकॉर्डिंग: शंकराय स्टूडियो, आरा
- संगीतकार: जयकुमार यादव
- वीडियो डायरेक्टर: धर्मेंद्र यादव, वरुण यादव
- DOP: रवि जी, धर्मेंद्र यादव
- कोरियोग्राफर: मीनू
- एडिटर: जितेंद्र जीतू जित्ज
टुनटुन यादव का पिछला गाना ‘नया साल के बधाई ए जान’ भी रहा हिट
इससे पहले टुनटुन यादव का रोमांटिक न्यू ईयर सॉन्ग ‘नया साल के बधाई ए जान’ भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. उस गाने में वह दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करते नजर आए थे. धमाकेदार म्यूजिक और एनर्जेटिक बीट्स ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




