ePaper

आखिर आधी रात सड़क पर क्यों भड़की अंजना सिंह? जानिए वायरल वीडियो के पीछे की वजह

विज्ञापन
आखिर आधी रात सड़क पर क्यों भड़की अंजना सिंह? जानिए वायरल वीडियो के पीछे की वजह

Bhojpuri Actress Anjana Singh Controversy: अंजना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे आधी रात सड़क पर गुस्से में नजर आ रही हैं. इस वायरल क्लिप ने हंगामा मचा दिया है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है. अंजना ने खुद प्रभात खबर से बातचीत में इस मामले की पूरी सच्चाई साझा की.

विज्ञापन

Bhojpuri Actress Anjana Singh Controversy: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री अंजना सिंह का उत्तर प्रदेश के बस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आधी रात को सड़क पर किसी से तीखी बहस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में गुस्से में तमतमाई अंजना सिंह की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लेकिन, इस वीडियो के पीछे की असली कहानी सामने आई है, जो फिल्म प्रोडक्शन की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करती है.

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में अंजना सिंह ने साफ किया है कि पूरा मामला सिर्फ एक होटल के कमरे का नहीं, बल्कि कलाकारों के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान से जुड़ा है, जिसे नजरअंदाज किया गया.

अंजना के साथ क्या हुआ था उस रात?

अंजना सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को उनका शूटिंग का आखिरी दिन था. वे और अन्य कलाकार पहले एक होटल में रुके हुए थे, लेकिन उसी दिन सुबह उन्हें बताया गया कि अब उन्हें दूसरे होटल में शिफ्ट होना पड़ेगा. उन्होंने प्रोडक्शन टीम से स्पष्ट रूप से कहा कि पहले नया होटल उपलब्ध कराएं, फिर वे सामान शिफ्ट कर शूटिंग पर पहुंचेंगी. लेकिन इसके बावजूद होटल की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई. अंजना कहती हैं कि हमने पूरा दिन शूटिंग की. सारा सामान गाड़ी में था. जब रात 12:30 बजे पैकअप हुआ, तब जाकर पूछा गया कि होटल बुक हुआ या नही. प्रोडक्शन मैनेजर अनुराग मिश्रा ने बताया कि ‘हां, बुक है’. लेकिन जब होटल पहुंचे, तो वहां साफ इनकार कर दिया गया कि कमरे का पेमेंट नहीं हुआ है, इसलिए चाभी नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें: ‘पंचायत’ फेम Pankaj Jha निभाएंगे दमदार किरदार, बोले- Osho से मिली जीवन जीने की दिशा

गाड़ी में बैठकर गोरखपुर जाने को तैयार थी अंजना

अंजना सिंह के मुताबिक, जब होटल वालों ने कमरा देने से मना कर दिया, तो टीम के लोगों ने अनुराग मिश्रा को पेमेंट करने को कहा. हमारे स्टाफ ने कहा कि होटल के स्कैनर में स्कैन करके पेमेंट कर दीजिए, तो हमें रूम मिल जाएगा. तो प्रोडक्शन मैनेजर की ओर से जवाब आता है कि मैं ड्राइव कर रहा हूं, स्कैनर से पेमेंट नहीं कर सकता. फिर, मेरे स्टाफ ने कहा कि सर आप मुझे गूगल पे कर दीजिए हम दे देंगे. लेकिन, उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद अनुराग ने बदतमीजी से होटल के स्टाफ से बात की. जिसके बाद होटल के लोगों ने अंजना की टीम से बदसलूकी से पेश आए.

इसके बाद अंजना ने ड्राइवर से कहा कि उन्हें सीधे गोरखपुर लेकर चलें, वे कहीं और खुद से रुक जाएंगी. लेकिन, ड्राइवर ने भी प्रोडक्शन टीम के निर्देश पर गाड़ी चलाने से इनकार कर दिया. इसपर अंजना ने सवाल उठाया और कहा कि एक आर्टिस्ट जो सुबह से शूटिंग कर रहा है, और उसके पास आराम के सिर्फ 4 घंटे हैं, क्या वो सड़क पर इस तरह से अपमानित होकर बैठे? क्योंकि, सुबह अंजना को पटना शूटिंग के लिए तैयार होकर निकलना था.

ये भी पढ़ें: विदेश जाने के सपनों पर भारी पड़ा जालसाजी का खेल, जानिए फिल्म की पूरी कहानी

जब हाथापाई पर उतरे प्रोडक्शन मैनेजर

वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है, वह खुद को प्रोड्यूसर कह रहा था, जबकि असली निर्माता रजनीश मिश्रा हैं. अंजना ने साफ किया कि यह शख्स अनुराग मिश्रा हैं, जो प्रोडक्शन मैनेजर हैं. करीब रात 1 बजे मौके पर वह पहुंचे और आकर उनके स्टाफ पर हाथ छोड़ दिया. अंजना कहती हैं कि मेरे स्टाफ मेरे परिवार की तरह हैं. जब उसने मेरे स्टाफ को मारा, तो मैंने सवाल किया कि तुमने हाथ कैसे उठाया? यही वो क्षण था जब बहस का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके.

वीडियो में दिखे संवाद का सच क्या है?

वायरल वीडियो में अंजना सिंह कहती हैं, “अभी के अभी उसे बुलाओ. उंगली भी उठाई तो ठीक नहीं होगा. जब काम नहीं आता तो क्यों बुलाया?” वहीं, अनुराग मिश्रा की ओर से आरोप लगाया गया कि उन्हें गाली दी गई. इस पर अंजना ने कहा, “मुझे पिटवाने की धमकी देने वाले ये लोग खुद हीरो बनना चाहते हैं. लेकिन सवाल ये है कि आपने अपनी जिम्मेदारी निभाई ही नहीं.”

इंडस्ट्री की बड़ी लापरवाही की मिसाल

इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के साथ होने वाले व्यवहार और व्यवस्थाओं की गंभीरता पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. क्या बड़े कलाकारों को भी ऐसी अव्यवस्था झेलनी पड़ेगी? क्या उनकी गरिमा और सुरक्षा को यूं नजरअंदाज किया जा सकता है? अंजना सिंह का सवाल है कि “रात 1:30 बजे एक महिला कलाकार सड़क पर अकेली क्यों थी?” इसके साथ ही, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि रात 1:30 बजे एक महिला कलाकार सड़क पर अकेली क्यों बैठी थी? क्या प्रोडक्शन की जिम्मेदारी सिर्फ शूटिंग तक ही सीमित है? कलाकारों की सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मान भी तो उतना ही जरूरी है.”

ये भी पढ़ें: अभिनेता पंकज कश्यप ने पर्दे पर पेश की रंगभेद की कहानी

ड्रिंक कर हाई वोल्टेज ड्रामा पर अंजना का पक्ष

अंजना सिंह के इस बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि वायरल वीडियो में दिख रही “हाई वोल्टेज ड्रामा” की वजह सिर्फ उनका गुस्सा नहीं, बल्कि दिनभर की उपेक्षा, थकान और असम्मान था. एक कलाकार, वह भी महिला, जब पूरी टीम की जिम्मेदारी किसी और पर हो और उसे सड़क पर बैठना पड़े. अंजना ने बताया कि, मेरी छवि को धूमिल करने के लिए वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि मैं ड्रिंक की हुई थी. जबकि, मैं वीडियो में खुद बोल रही हूं कि पुलिस को बुलाया जाए. अगर मैं या मेरे कोई स्टाफ ड्रिंक किए होते तो पुलिस मुझे अरेस्ट करके ले जाती.

ये भी पढ़ें: Webseries Dupahiya में बिहार के इस कलाकार ने निभाया है Deendayal का किरदार, Laapataa Ladies में भी अपनी अदाकारी ने जीत चुके हैं दर्शकों का दिल

कोई खेद नहीं, कोई माफी नहीं

अंजना ने बताया कि उस रात करीब 2:30 बजे तक वे सड़क पर बैठीं रहीं. “इसके बाद न प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई कॉल आया, न कोई माफी, न यह पूछने की जरूरत समझी गई कि मैं सुरक्षित हूं या नहीं. उल्टा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर फैला दिया गया”

परिवार को छुओगे, तो बख्शूंगी नहीं

भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ने 30 अप्रैल की रात हुई घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि प्रोडक्शन मैनेजर और प्रोड्यूसर के कहने पर उन्होंने उस वक्त पुलिस शिकायत नहीं की थी. अंजना ने कहा कि वायरल वीडियो में आधा सच दिखाया जा रहा है, जबकि असलियत कुछ और है. वह शूट खत्म करके शुक्रवार रात मुंबई पहुंची हैं और शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी सच्चाई सामने लाएंगी. अंजना ने कहा कि अगर मेरे परिवार पर कोई हाथ उठाएगा तो मैं एक बार नहीं, 20 बार मारूंगी.

विज्ञापन
हिमांशु देव

लेखक के बारे में

By हिमांशु देव

सितंबर 2023 से पटना में प्रभात खबर से जुड़कर प्रिंट और डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. कला, साहित्य-संस्कृति, नगर निगम और स्मार्ट सिटी से जुड़ी खबरों पर प्रमुखता से काम किया है. महिला, युवा और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाना प्राथमिकता में शामिल है. व्यक्तिगत तौर पर किताबें पढ़ना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें