Samar Singh New Bhojpuri Song: समर सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘बलमुआ बागी भइल बा’ रिलीज, नैंसी यादव ने नीली साड़ी में ढाया कहर

समर सिंह का नया भोजपुरी गाना बलमुआ बागी भइल बा, फोटो- इंस्टाग्राम
Samar Singh New Bhojpuri Song: समर सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘बलमुआ बागी भइल बा’ T-Series Hamaar Bhojpuri पर रिलीज हो गया है. गाने में नैंसी यादव की जोड़ी और मजेदार कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Samar Singh New Bhojpuri Song Balamua Bagi Bhail Ba: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर समर सिंह एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनका लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग ‘बलमुआ बागी भइल बा’ शुक्रवार सुबह T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच छा गया है और महज 9 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चूका है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
नैंसी यादव की अदाओं ने लूटा दिल
इस गाने के म्यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ नैंसी यादव की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में नैंसी नीली रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं, जो हर फ्रेम में फैंस का दिल जीत रही हैं.
शादी के बाद की नोक-झोंक पर आधारित है कहानी
गाने की कहानी शादी के बाद की मजेदार नोक-झोंक पर आधारित है. शुरुआत में समर सिंह पति के किरदार में नैंसी यादव को परेशान करते नजर आते हैं. इसके बाद पूरी वीडियो में नैंसी शिकायत करती दिखती हैं कि ऐसा लगता है जैसे समर सिंह ने उनसे सिर्फ खाना बनाने के लिए शादी की हो.
वीडियो में दिखाया गया है कि पति की इन हरकतों से परेशान होकर पत्नी उन्हें ‘बागी’ कहने लगती है, जो गाने को और भी मजेदार व रिलेटेबल बना देता है.
फैंस को पसंद आ रहा मजेदार कॉन्सेप्ट
गाने का हल्का-फुल्का और देसी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. समर सिंह की आवाज, नैंसी यादव का एक्सप्रेशन और गाने की कहानी मिलकर इसे एक परफेक्ट एंटरटेनिंग भोजपुरी सॉन्ग बना रही है.
गाने की टीम
- गायक: समर सिंह
- गीतकार: गौरव यदुवंशी
- संगीत: अभिराम पांडे
- संकल्पना: समर मोदी
- निदेशक: आशीष सत्यार्थी
- प्रोजेक्ट मैनेजर टी-सीरीज- सोनू श्रीवास्तव
- डीओपी: संतोआ यादव, नवीन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




