Pawan Singh New Bhojpuri Song Salwarwa Lale Ho Lal: रिलीज होते ही छाया ‘सलवरवा लाले हो लाल’, चांदनी सिंह की लाल सलवार पर टिका पवन सिंह का दिल

पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना सलवारवा लाले हो लाल, फोटो- यूट्यूब
Pawan Singh New Bhojpuri Song Salwarwa Lale Ho Lal: पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. शिल्पी राज की आवाज और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
Pawan Singh New Bhojpuri Song Salwarwa Lale Ho Lal: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने ‘सलवरवा लाले हो लाल’ के साथ सुर्खियों में हैं. यह धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग शुक्रवार सुबह 07:30 बजे Sur Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, और रिलीज होते ही यह फैंस के बीच तेजी से ट्रेंड करने लगा.
गाने का पोस्टर और टीजर पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा चुके थे और अब फुल वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट्स की बाढ़ आ गई है. इस गाने में पवन सिंह के साथ मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, जबकि म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रही हैं. आइए इस गाने की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
गाने की कहानी और खासियत
3 मिनट 38 सेकंड के इस म्यूजिक वीडियो में रोमांस, मस्ती और दमदार डांस मूव्स का शानदार तड़का देखने को मिलता है. गाने में चांदनी सिंह शिल्पी राज की आवाज में पवन सिंह से मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह उन्हें लगातार देखते रहते हैं और पास आने को बेकरार हैं. इस पर पवन सिंह उनकी लाल सलवार को लेकर सवाल करते हैं, जिससे दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है.
चांदनी सिंह काली कुर्ती और लाल सलवार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो गाने की थीम को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है. वहीं पवन सिंह सफेद और ब्लू प्रिंट शर्ट में अपने सिग्नेचर स्वैग में नजर आते हैं.
व्यूज और फैंस का रिएक्शन
गाने ने रिलीज के महज 5 घंटे में 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 60 हजार से अधिक लाइक्स हासिल कर लिए हैं. फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री और म्यूजिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि यह गाना पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘मोहरा’ का हिस्सा है.
गाने की पूरी टीम
- गायक: पवन सिंह, शिल्पी राज
- गीत: विजय चौहान
- संगीत: प्रियांशु सिंह
- DI: रोहित सिंह
- फीचर: पवन सिंह, चांदनी सिंह
- वीडियो डायरेक्टर: गोल्डी जयसवाल
- कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




