Tuntun Yadav New Bhojpuri Song Jila Dol Jai: पॉपुलर भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव का नया गाना ‘जिला डोल जाई’ अब आधिकारिक रूप से रिलीज हो चुका है. यह गाना Tuntun Yadav Entertainment यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है और रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
टुनटुन यादव की दमदार आवाज में सजे इस गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ काजल कश्यप नजर आ रही हैं. दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आइए आपको भी गाने की खासियत बताते हैं.
पहले यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘जिला डोल जाई’ की कहानी
‘जिला डोल जाई’ गाने की कहानी में काजल अपने प्रेमी टुनटुन से शिकायत करती हैं कि एक लड़का उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. इस पर टुनटुन यादव दबंग अंदाज में कहते हैं कि वह इतनी गोलियां चलाएंगे कि पूरा जिला डोल जाएगा.
टुनटुन यादव और काजल कश्यप की ट्यूनिंग छाई
गाने का म्यूजिक, बीट्स और वीडियो ट्रीटमेंट भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जो इसे बार-बार देखने लायक बनाता है. इसके साथ ही टुनटुन यादव और काजल कश्यप के बीच नजर आने वाली शानदार जुगलबंदी गाने को और भी खास बना देती है. काजल कश्यप अपने एक्सप्रेशंस, ग्लैमरस लुक और कॉन्फिडेंट स्क्रीन प्रेजेंस से हर फ्रेम में ध्यान खींचती नजर आती हैं. जबकि टुनटुन यादव का दबंग और स्टाइलिश अंदाज वीडियो में जान डाल देता है.
फैंस का रिएक्शन
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा, “भईया, अबकी बार पूरा जिला इस गाने से डोल जाएगा.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “ये गाना तो वायरल हो जाएगा.” इसके अलावा कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ गाने की तारीफ की है.
गाने की टीम
- गायक: टुनटुन यादव
- फीचर: काजल कश्यप
- गीत: छोटू राजा, आदर्श यदुवंशी
- संगीत: आकाश पटेल
- रिकॉर्डिंग: संक्राय स्टूडियो, आरा
- संगीतकार: जयकुमार यादव
- मैनेजर: मनीष मतलबी
- वीडियो डायरेक्टर: धर्मेंद्र यादव, वरुण यादव
- DOP: रवि कुमार, धर्मेंद्र यादव
- कोरियोग्राफर: मोनू कुमार
- संपादक: जीतू
- मेकअप: दीपक यादव
- डिजिटल हेड: आलोक यादव
- डिजिटल मैनेजर: दीपक यादव

