Neelkamal Singh New Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह का नया गाना 'कमर 28' का चलेगा जादू, आकांक्षा पुरी अपनी अदाओं से लगाएंगी आग

नीलकमल सिंह का नया सॉन्ग 'कमर 28' , फोटो- इंस्टाग्राम
Neelkamal Singh New Bhojpuri Song Kamar 28: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह अपने फैंस के लिए नया गाना 'कमर 28' लेकर आ रहे हैं. इस सॉन्ग में आकांक्षा पुरी, नीलकमल के साथ नजर आएगी. सॉन्ग के बारे में आपको बताते हैं.
Neelkamal Singh New Bhojpuri Song Kamar 28: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का साल 2026 का पहला गाना आने वाला है. नीलकमल ने अपने नये सॉन्ग ‘कमर 28’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है. सॉन्ग के रिलीज डेट से उन्होंने पर्दा नहीं हटाया है. पोस्टर में सिंगर के साथ आकांक्षा पुरी नजर आ रही है. दोनों की जोड़ी पहली बार साथ में नजर आएगी. नीलकमल से पहले आकांक्षा ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था.
आकांक्षा पुरी संग जमेगी नीलकमल सिंह की जोड़ी
नीलकमल सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘कमर 28’ की बात करें तो सिंगर इसमें स्टाइलिश जैकेट पहने दिख रहे हैं. उनकी बाहों में आकांक्षा पुरी है. आकांक्षा ने पिंक कलर का जैकेट पहना हुआ है और दोनों कैमरे के सामने देख रहे हैं. दोनों साथ में काफी जच रहे हैं. गाने के बारे में बताए तो ये सॉन्ग नीलकमल ने गाया है और लिरिक्स धीरज बबुआन ने लिखा है. म्यूजिक एडीआर आंनद का है और इसके डायरेक्टर सुमित कुमार है. वीएफएक्स आकाश सिंह है और पोस्टर अंकित जीएफएक्स का है. सॉन्ग टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यू्ब चैनल पर अपलोड होगा.
‘दारु के पेटी’ न्यू ईयर पर हुआ था रिलीज
इससे पहले नीलकमल सिंह का सॉन्ग ‘दारु के पेटी’ रिलीज हुआ था, जिसमें श्वेता म्हारा ने अपने डांस से दर्शकों को बेताब कर दिया था. ये सॉन्ग न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट था और इसके बोल और म्यूजिक काफी जबरदस्त था. म्यूजिक वीडियो में रक्षा और नीलकमल की जोड़ी एकदम हिट लगी थी. सॉन्ग में वह कहते हैं कि उन्हें रक्षा की आंखों में बहुत नशा दिखता है और वह उनकी तारीफ करते हैं. म्यूजिक फुल ऑन पार्टी वाइब देता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




