ePaper

Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song: शॉर्ट्स-टॉप लुक में माही श्रीवास्तव ने बढ़ाया पारा, ‘दिलवा में रखिहs’ सॉन्ग रिलीज होते ही हुआ वायरल

13 Dec, 2025 9:53 am
विज्ञापन
Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Dilwa Me Rakhiha

माही श्रीवास्तव का नया गाना 'दिलवा में रखिहs', फोटो- इंस्टाग्राम

Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Dilwa Me Rakhiha: माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का नया गाना 'दिलवा में रखिहs' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में माही का ऐसा लुक उनके चाहने वालों ने देखा नहीं होगा. सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन

Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Dilwa Me Rakhiha: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के फैंस के लिए गुडन्यूज है. माही का नया सॉन्ग ‘दिलवा में रखिहs’ रिलीज हो गया है, जो काफी जबरदस्त है. सॉन्ग में माही का ग्लैमरस अंदाज और एनर्जेटिक डांस फैंस के होश उड़ा देगा. शॉर्ट्स पहनकर माही जिस अंदाज में डांस कर रही है, वह यूजर्स को उनका दीवाना बना देगा. गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके अलावा सॉन्ग शॉर्ट्स और रील्स पर खूब वायरल हो रहा है.

‘दिलवा में रखिहs’ का वीडियो

गाने में माही श्रीवास्तव का ग्लैमरस अंदाज

दिलवा में रखिहs’ सॉन्ग में अपने पिया से माही श्रीवास्तव कह रही कि कितना भी डराओगे, कितान भी धमकाओगे, लेकिन वह उसकी बात में नहीं आएंगी. ना ही वह पिया से डर के रहेगी. माही कहती है कि अगर पिया आप अपनी भलाई चाहते हैं तो अपने दिल में उसे रखें, नहीं तो वह मर जाएंगी कुछ कर के. वह कहती है पिया बिना उसका बुरा हाल है. सॉन्ग में माही का ये अंदाज फैंस ने नहीं देखा होगा. अक्सर एथनिक आउटफिट में नजर आने वाली माही इसमें क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने दिख रही है. आखों के एक्सप्रेशन से वह दर्शकों को बेकरार कर देगी. उनका डांस स्टेप काफी जबरदस्त है. म्यूजिक के बीट्स आपको उनके साथ डांस करने पर मजबूर कर देंगे.

‘दिलवा में रखिहs’ सॉन्ग के डिटेल्स

  • सिंगर- शिल्पी राजलिरिक्स- रवि यादव
  • प्रोजेक्ट- नवरत्न पांडे
  • म्यूजिक- विक्की वोक्स
  • प्रोड्यूसर- रत्नाकर कुमार
  • एडिटर- पवन कुमार
  • आर्टिस्ट मेकअप- इंद्राजीत दास

‘दिलवा में रखिहs’ को लेकर यूजर्स बोले- दमदार सॉन्ग

एक यूजर ने लिखा, शिल्पी राज का बेस्ट सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है. एक यूजर ने लिखा, दमदार सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, हिट गाना. कुछ यूजर्स ने इसपर दिल बनाया.

यह भी पढ़ें Mahi Shrivastava Bhojpuri Song: ‘नाज करबू’ में माही श्रीवास्तव की अदाएं छाईं, नीली ड्रेस में दिखी बेहद ग्लैमरस, गाने ने बनाया जबरदस्त माहौल

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें