ePaper

Bhojpuri Film: बड़े पर्दे पर आ रही हैं माही श्रीवास्तव-रितेश उपाध्याय की फिल्म उमा, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, जानें तारीख

18 Jan, 2026 7:01 pm
विज्ञापन
Bhojpuri Film

सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है उमा

Bhojpuri Film: रत्नाकर कुमार के प्रोडक्शन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ एक संवेदनशील और सशक्त कहानी लेकर आ रही है. माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय स्टारर यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

विज्ञापन

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए साल 2026 की शुरुआत एक खास तोहफे के साथ होने वाली है. लंबे समय से चर्चा में बनी भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. ‘उमा’ सिर्फ एक मनोरंजन वाली फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें समाज से जुड़ी भावनाएं, रिश्ते और सच्चाइयों को बेहद सादगी और गहराई के साथ दिखाने की कोशिश की गई है.

फिल्म के निर्माता को है दर्शकों से उम्मीदें

इस फिल्म का निर्माण भोजपुरी इंडस्ट्री के निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, जो पहले भी कई सफल और यादगार फिल्में दे चुके हैं. फिल्म की कहानी और निर्देशन की कमान अनंजय रघुराज के हाथों में है, जबकि सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं. फिल्म को रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी ने प्रस्तुत किया है और इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार का कहना है कि ‘उमा’ उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है. इस फिल्म में समाज की उन बातों को दिखाया गया है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. पूरी टीम ने इसे दिल से बनाया है.

फिल्म की स्टारकास्ट

कलाकारों की बात करें तो फिल्म में माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय मुख्य किरदारों में हैं. इनके अलावा अमरेंद्र शर्मा, शंभू राणा, पुष्पेंद्र राय, नेहा सिंह, अंशु तिवारी, मोना राय, राकेश त्रिपाठी, सी.पी. भट्ट, रितम श्री, पारुल प्रिया और बबीता सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म की पटकथा और संवाद अरविंद तिवारी और राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं. संगीतकार साजन मिश्रा का संगीत और धरम हिंदुस्तानी के गीत फिल्म को और खास बनाते हैं. गानों को कल्पना पटवारी, प्रियंका सिंह, सुगम सिंह और किरण कश्यप ने गाया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: समाज को आईना दिखाने आई संजना पांडेय, ‘कलेक्टर साहिबा’ के ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के बीच मचाया तहलका

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: रितेश पांडे-अपर्णा मल्लिक की जोड़ी लगाएगी बॉक्स ऑफिस पर आग, ‘सजनवा कइसे तेजब’ फिल्म के फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का ‘ओढ़नी टिकत नइखे’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, त्रिशाकर मधु की अदाओं ने बिखेरा जलवा

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें