Bhojpuri Film: रितेश पांडे-अपर्णा मल्लिक की जोड़ी लगाएगी बॉक्स ऑफिस पर आग, 'सजनवा कइसे तेजब' फिल्म के फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल

रितेश पांडे की नई फिल्म का फर्स्ट लुक
Bhojpuri Film: रितेश पांडे की नई भोजपुरी फिल्म ‘सजनवा कइसे तेजब’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. देसी पारिवारिक कहानी, नया अंदाज और दमदार टीम के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए खास होने वाली है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर और अभिनेता रितेश पांडे एक बार फिर अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘सजनवा कइसे तेजब’ का फर्स्ट लुक अब सामने आ चुका है, जिसे देखकर फैंस के बीच उत्साह साफ नजर आ रहा है. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बातचीत तेज हो गई है.
रितेश पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा, ‘प्रस्तुत हैं मेरे और भोजपुरी सेंसेशन अपर्णा मल्लिक की देसी शानदार पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ का फर्स्ट लुक. ट्रेलर और गाने जल्द ही देखे के मिली Rvf Music के यूट्यूब चैनल पर.’
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म के फर्स्ट लुक में रितेश पांडे का अंदाज पहले से थोड़ा अलग दिखाई दे रहा है. उनके चेहरे के भाव और लुक से लगता है कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक नहीं, बल्कि इसमें इमोशन और कहानी का भी गहरा रंग देखने को मिलेगा. ‘सजनवा कइसे तेजब’ फिल्म को संजय यादव और आशीष कुमार कंठ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. निर्देशन की कमान इश्तियाक शेख बंटी ने संभाली है, जो इससे पहले भी कई फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. फिल्म की कहानी इश्तियाक शेख बंटी के साथ-साथ सुरेन्द्र मिश्रा, दिलीप कुमार रावत और विवेक मिश्रा ने मिलकर लिखी है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के गानों की बात करें तो इसका संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल शेखर मधुर ने लिखे हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी हेमंत जयसवाल ने की है, वहीं कोरियोग्राफी कानु मुखर्जी, सोनू प्रीतम और एम. के. गुप्ता ने संभाली है. यह फिल्म रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट और नारायण मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रस्तुत की जा रही है. डिजिटल मार्केटिंग की जिम्मेदारी मेक योर फिल्म इंडिया ने संभाली है, जबकि फिल्म का डिजाइन प्रशांत और रेणु विजय ने तैयार किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट या ट्रेलर को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का ‘ओढ़नी टिकत नइखे’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, त्रिशाकर मधु की अदाओं ने बिखेरा जलवा
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Boka Music चैनल पर छाया खुशी कक्कड़ का ‘Cutter Pencil’, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










