ePaper

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का पहला धोबी गीत ‘देवरा खलशिया’ हुआ रिलीज, नीलम सरोज की शिकायतों पर फैंस फिदा

10 Jan, 2026 6:45 am
विज्ञापन
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Devra Khalasiya

खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना देवरा खलसिया, फोटो- यूट्यूब

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी ककड़ का नया भोजपुरी गाना ‘देवरा खलशिया’ रिलीज हो चुका है. नीलम सरोज के एक्सप्रेशन्स और ओंकार प्रिंस की आवाज ने फैंस का दिल जीत लिया.

विज्ञापन

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘देवरा खलशिया’ रिलीज हो चुका है. यह गाना Krish Entertainment यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा में आ गया है. खास बात यह है कि यह खुशी कक्कड़ का पहला धोबी गीत है, जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए गाने की खास बातें और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

नीलम सरोज की अदाओं ने बढ़ाया गाने का मजा

गाने के वीडियो में नीलम सरोज नजर आ रही हैं, जिनके एक्सप्रेशन्स और अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. वीडियो की कहानी में नीलम अपने पति से शिकायत करती हैं कि उनका देवर उन्हें लगातार परेशान करता रहता है.

दूर शहर में मौजूद पति के किरदार में ओंकार प्रिंस नजर नहीं आते, लेकिन उनकी आवाज में समझाने वाला अंदाज कहानी को और मजेदार बना देता है. वह पत्नी को समझाते हैं कि देवर को पहले ही सिर पर नहीं चढ़ाना चाहिए था और अब वह छोटा है, इसलिए ज्यादा फिक्र न करें. पति-पत्नी के बीच यह बातचीत दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लग रही है.

ओंकार प्रिंस और खुशी कक्कड़ की आवाज ने बढ़ाया असर

गाने को ओंकार प्रिंस और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जुगलबंदी और लोक रंग में डूबा अंदाज गाने को और भी खास बना देता है. म्यूजिक और बोल सीधे देसी माहौल से जुड़ते हैं, जिसकी वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

फैंस के रिएक्शन

‘देवरा खलशिया’ को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सुपरहिट सॉन्ग.” दूसरे ने कहा, “वाह भाई ओंकार प्रिंस यादव जी, आपका गाना तो दिल जीत लिया.” वहीं, कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए गाने पर प्यार लुटाया है.

गाने की पूरी टीम

  • गायक: ओंकार प्रिंस, खुशी कक्कड़
  • गीत: अरविंद निषाद
  • संगीत: दिलीप प्रजापति
  • वीडियो: आशीष गौतम
  • संपादक: अंगद गौतम
  • फीचर: नीलम सरोज
  • कोरियोग्राफर: उदय सर
  • सहयोग: मित्र एवं परिवार
  • निर्माता: ओंकार प्रिंस

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘फसल बा भतार भउजाई से’ हुआ रिलीज, काजल केशरी के एक्सप्रेशन्स और सविता यादव की आवाज ने जीता दिल

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें