Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया रोमांटिक गाना 'राजा हमरा से' रिलीज, ब्लैक लहंगा चोली में आकांक्षा पुरी का कातिलाना लुक

खेसारी लाल यादव का सॉन्ग 'राजा हमरा से', फोटो- इंस्टाग्राम
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Raja Hamra Se: खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की जोड़ी एक बार फिर से नये म्यूजिक वीडियो 'राजा हमरा से' में देखने को मिल रही है. रिलीज के साथ ही ये गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Raja Hamra Se: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनके नये सॉन्ग के लिए तैयार हो जाए. खेसारी का नया गाना ‘राजा हमरा से’ आज 9 जनवरी को रिलीज हो गया है. सॉन्ग रिलीज से पहले ही चर्चा में था और अब दर्शक इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी स्क्रीन शेयर कर रही है. खेसारी और आकांक्षा की जोड़ी को दर्शक पहले भी साथ में कई सॉन्ग्स में देख चुके हैं. एक बार फिर से उनकी केमिस्ट्री फैंस को दीवाना बना देगी.
खेसारी लाल यादव का गाना ‘राजा हमरा से’ का वीडियो
फैंस से खेसारी लाल ने की ये अपील
खेसारी लाल यादव ने नये सॉन्ग ‘राजा हमरा से’ के रिलीज को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा, तब आप सब तैयार है ना कल सुबह 7:30 में धूम मचाने के लिए. कल आप सबका प्यार आशीर्वाद का इंतजार रहेगा. इतना प्यार दे दीजिएगा कि यूट्यूब हैंग कर जाए.
यहां जानें टीम के बारे में
- गाना: राजा हमारा से
- गायक: खेसरी लाल यादव और शिल्पी राज
- गीतकार: कृष्णा बेदर्दी
- संगीत: आर्या शर्मा
- एक्टर्स: खेसरी लाल यादव और आकांक्षा पुरी
- वीडियो: कृष्णा अमृत फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड
- वीडियो निर्देशक: लकी विश्वकर्मा
- कोरियोग्राफर: लकी विश्वकर्मा
- डीओपी: राहुल यादव
- प्रोडक्शन हेड: आकाश विश्वकर्मा
- निर्माता: बंटी यादव
- संगीत लेबल: आराध्या फिल्म्स
- डिजिटल हेड: कुणाल यादव
- डिजिटल पार्टनर: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन
आकांक्षा पुरी का ग्लैमरस अंदाज
नये वीडियो सॉन्ग में आकांक्षा पुरी कभी व्हाइट तो कभी पिंक साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही है. उनकी अदाएं और उनके एक्सप्रेशन सॉन्ग के बोल के साथ फिट बैठ रहे हैं. ब्लैक कलर के लहंगा चोली में वह सबसे ज्यादा हसीन लग रही.
यूजर्स के रिएक्शन
एक मीडिया यूजर ने सॉन्ग पर कमेंट करते हुए लिखा, 100 मिलियन गाना जाएगा. एक यूजर ने लिखा, बवाल सॉन्ग है पूरा. एक यूजर ने लिखा, भोजपुरी इंडस्ट्री के राजा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




