Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग ‘आग लगइबू का’ हुआ रिलीज, रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने मचाई सनसनी

खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट ट्रैक 'आग लगइबू का', फोटो- इंस्टाग्राम
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Aag Lagaibu Ka: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट ट्रैक 'आग लगइबू का' रिलीज के साथ ही फैंस के बीच छा गया. सॉन्ग में खेसारी और रक्षा की केमिस्ट्री काफी आकर्षक लग रही है. यहां देखिए गाने का वीडियो.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Aag Lagaibu Ka: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट ट्रैक ‘आग लगइबू का’ फैंस के बीच आ गया है. सॉन्ग में खेसारी और ग्लैमरस एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता की ऑन स्क्रीन जोड़ी आग लगा रही है. दोनों के शानदार डांस मूव्स, एक्सप्रेशन और गाने के बोल फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. ये एक रोमांटिक गाना है जो माहौल को एनर्जी से भर देगा और दर्शक इस पर झूमने को मजबूर हो जाएंगे.
खेसारी लाल यादव का धूम मचाता सॉन्ग ‘आग लगइबू का’
इस चैनल पर रिलीज हुआ ‘आग लगइबू का’ सॉन्ग
‘आग लगइबू का’ सॉन्ग आप यूट्यूब चैनल Trimurti Music World के ऑफिशियल चैनल पर देख सकते हैं. सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और अनुपमा यादव ने सुरों से सजाया है और बोल प्रणव बिहारी ने लिखा है. गाने का म्यूजिक आकाश मिश्रा में दिया है और वीडियो कृष्णा अमृत फिल्मस प्रााइवेट लिमिटेड ने बनाया है. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा है और असिस्टेंट कोरियोग्राफर सुरेश पटेल और शिवा है.
डांस फ्लोर पर खूब बजेगा खेसारी का नया गाना
खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘आग लगइबू का’ डांस फ्लोर फील वाला गाना है, जिसके बीट्स, धुन जबरदस्त है. सॉन्ग में खेसारी अपनी ऑन स्क्रीन प्रेमिका रक्षा गुप्ता की तारीफ करते हैं. ये सॉन्ग प्यार, रोमांस और मस्ती से भरा हुआ है. खेसारी और रक्षा की केमिस्ट्री काफी आकर्षक लग रही है. स्टाइलिश आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. खेसारी भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं. ये सॉन्ग न्यू ईयर पर फैंस का फेवरेट बन जाएगा.
‘लहंगा में मीटर 2’ भी हुआ था वायरल
इस सॉन्ग से पहले खेसारी लाल यादव का सॉन्ग ‘लहंगा में मीटर 2’ रिलीज हुआ था. सॉन्ग में रक्षा गुप्ता नजर आई थी और ये गाना खेसारी और शिल्पी राज ने गाया था. सॉन्ग पर जबरदस्त यूजर्स के रिएक्शन आए थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




