Goldi Yadav New Bhojpuri Song Singapore Ke Jhinga: 'सिंगापुर के झींगा' रिलीज होते ही ट्रेंड में, अनुराधा यादव के कातिलाना अंदाज ने खींचा ध्यान

गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गाना सिंगापुर के झिंगा, फोटो- यूट्यूब
Goldi Yadav New Bhojpuri Song Singapore Ke Jhinga: गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गाना ‘सिंगापुर के झींगा’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. Vish Dhun Bhojpuri पर आए इस गाने में अनुराधा यादव का ग्लैमरस अंदाज और गोल्डी यादव की आवाज फैंस को खूब पसंद आ रही है.
Goldi Yadav New Bhojpuri Song Singapore Ke Jhinga: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का नया गाना ‘सिंगापुर के झींगा’ अब ऑफिशियली रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना Vish Dhun Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
गाने में अपनी दमदार आवाज के लिए मशहूर गोल्डी यादव ने जान फूंक दी है. म्यूजिक वीडियो में अनुराधा यादव और संजय कुशवाह ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. आइए गाने की खास बातें और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘सिंगापुर के झींगा’ की खासियत और कहानी
‘सिंगापुर के झींगा’ की कहानी के अनुसार, अनुराधा यादव अपने पति से शिकायत करती हैं कि वह सुबह से मछली पकड़ने गए थे, लेकिन एक भी मछली नहीं ला पाए. इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह उन्हें सिंगापुर की झींगा मछली खिलाएंगी, जो कुरकुरी और बेहद स्वादिष्ट होती है.
वीडियो में अनुराधा यादव के एक्सप्रेशंस और ग्लैमरस अदाएं दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. कभी वह पीली साड़ी में नजर आती हैं तो कभी ब्लैक लहंगे में, जहां उनका अंदाज गाने में चार चांद लगा देता है. वहीं संजय कुशवाह अपने किरदार में सहज और प्रभावी दिखते हैं.
फैंस का रिएक्शन
गाने को लेकर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स इसे सुपरहिट बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अनुराधा यादव की अदाएं दिल जीत लेने वाली हैं. वहीं, बड़ी संख्या में दर्शक गोल्डी यादव की दमदार आवाज की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गाने की पूरी टीम
- गायक: गोल्डी यादव
- गीत: प्रभाकर यादव शिवा
- संगीत: आशीष विश्वकर्मा
- फीचर: अनुराधा यादव, संजय कुशवाह
- वीडियो: गोविंद प्रजापति
- DOP: एलेक्स चंदू
- संपादक: करण रूद्र
- निर्माता: शालिनी विक्रांत श्रीवास्तव
- कंपनी: विश धुन भोजपुरी एवं शालिनी विक्रांत प्रस्तुति
- डिजिटल हेड: विक्की यादव
- लेबल/कंपनी: विष धुन भोजपुरी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




