Bhojpuri Superhit Movies: मनोज तिवारी से पवन सिंह तक, मिट्टी की खुशबू के साथ सालों बाद भी बरकरार है इन भोजपुरी फिल्मों का जलवा

भोजपुरी की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट
Bhojpuri Superhit Movies: भोजपुरी सिनेमा की ये सुपरहिट फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. दमदार कहानी, यादगार किरदार, शानदार गाने और देसी अंदाज ने इन फिल्मों को खास बना दिया. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली ये फिल्में सालों बाद भी उतनी ही पॉपुलर हैं.
Bhojpuri Superhit Movies: भोजपुरी सिनेमा ने बीते कुछ सालों में खुद की अपनी अलग पहचान बनाई है. कभी छोटे बजट और सीमित दर्शकों तक सिमटी रहने वाली यह इंडस्ट्री आज बड़े रिकॉर्ड, सुपरस्टार्स और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती है. भोजपुरी फिल्मों में गांव की मिट्टी की खुशबू, रिश्तों की सच्चाई, रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का दमदार तड़का सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है. इसी बीच आज हम आपको भोजपुरी की ऐसी 10 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई और दर्शकों के बीच आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं.
निरहुआ चलल लंदन
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक मानी जाती है. लगभग 4 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग लंदन में होने के बावजूद फिल्म की कहानी जमीन से जुड़ी रही, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
ससुरा बड़ा पैसा वाला
साल 2004 में रिलीज हुई यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई. मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ने इस फिल्म से तहलका मचा दिया. इस फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस दौर में किसी चमत्कार से कम नहीं थी. इसी फिल्म के बाद भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा मिली.
प्रतिज्ञा 2
तीन भाइयों की कहानी, बिछड़ने का दर्द और पिता की मौत का बदला. इस इमोशन से भरी यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू गई. 2014 में आई इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की और साबित कर दिया कि भोजपुरी सिनेमा में मजबूत कहानी को हमेशा पसंद किया जाता है.
मेरी जंग मेरा फैसला
खेसारी लाल यादव इस फिल्म में अपने पूरे एक्शन अवतार में नजर आए. उनके साथ बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन घोष की जोड़ी थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. फिल्म में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का मेल इसे खास बनाता है.
शेर-ए-हिंदुस्तान
देशभक्ति पर बनी यह फिल्म दर्शकों में जोश भर देती है. निरहुआ ने इसमें एक कमांडो की भूमिका निभाई थी. फिल्म का हर सीन देशप्रेम की भावना से भरा हुआ है. साथ ही, नेपाली एक्ट्रेस नीतू धुंगना का भोजपुरी डेब्यू भी चर्चा में रहा.
शेर सिंह
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब भी साथ आती है, स्क्रीन पर अलग ही जादू बिखेरती है. शेर सिंह में पवन सिंह एक बॉडीगार्ड के किरदार में नजर आए, जो अपने मालिक की बहन से प्यार कर बैठता है. कहानी में रोमांस और इमोशन का अच्छा तालमेल देखने को मिला.
जय हिंद
भारत-पाकिस्तान पर बनी यह फिल्म एक अलग तरह की प्रेम कहानी दिखाती है. पवन सिंह का किरदार और फिल्म का देशभक्ति संदेश दर्शकों को खूब पसंद आया.
सत्या
इस फिल्म में पवन सिंह एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए, जो प्यार में पूरी तरह बदल जाता है. उनका यह नया अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया. अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और निधि झा ने फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया.
पटना से पाकिस्तान
देशभक्ति और एक्शन से भरपूर यह फिल्म रिलीज होते ही चर्चा में आ गई थी. इसके गाने, डायलॉग और कहानी दर्शकों की दिल और दिमाग में बस गए. फिल्म की सफलता इतनी बड़ी रही कि इसके सीक्वल की भी तैयारी शुरू हो गई.
लल्लू की लैला
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की यह फिल्म हल्की-फुल्की कहानी के साथ मनोरंजन से भरपूर है. गांव के एक साधारण लड़के की जिंदगी में आए बदलाव को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म के गाने आज भी शादी-ब्याह और पार्टियों में सुनाई दे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: थर्मामीटर से घघरी तक, साल भर भोजपुरी के इन सुपरहिट गानों ने इंटरनेट पर किया राज, देखें लिस्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




