ePaper

Bhojpuri: निरहुआ की नई फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, ऋचा दीक्षित संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

17 Aug, 2025 9:43 am
विज्ञापन
Bhojpuri

Bhojpuri

Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की नई फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही यह फैंस के बीच धमाल मचा रहा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है.

विज्ञापन

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. फिल्म का ट्रेलर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई थी. रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल गए और फैंस निरहुआ की तारीफ करने लगे.

ट्रेलर में क्या है खास?

ट्रेलर की शुरुआत काफी हल्के-फुल्के अंदाज में होती है, जिसमें निरहुआ का किरदार एक ऐसे युवक का है जो शादी के लिए लड़की खोज रहा है. उसकी मासूमियत और नादानी लोगों को खूब हंसा देती है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, इसमें रोमांस और ड्रामा का तड़का भी दिखाई देता है. सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब निरहुआ का किरदार अपने ही परिवार के बीच फंस जाता है. ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी है जहां उसके भाई और भाभी उसे पागल करने की दवाई देते हैं. यह पल दर्शकों को चौंका देता है, जो फिल्म को गंभीर मोड़ देता है.

मनोरंजन और इमोशन का मिश्रण

भोजपुरी सिनेमा में दर्शक आमतौर पर मसाला फिल्मों के शौकीन होते हैं, लेकिन ‘बलमा बड़ा नादान 2’ सिर्फ हंसी-मजाक तक सीमित नहीं है. इसमें मनोरंजन, इमोशन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. इस फिल्म में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित नजर आ रही हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी नई और आकर्षक लगी है और यह फिल्म निरहुआ के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. सोशल मीडिया पर लगातार मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन यह साबित करते हैं कि दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

निरहुआ ने कहा

निरहुआ ने फिल्म को लेकर बताया, “यह फिल्म मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक है. मेरा किरदार अलग तरह का है जिसे निभाना आसान नहीं था. लेकिन निर्देशक महम्मूद आलम और टीम की मेहनत से यह संभव हो पाया. ट्रेलर पर जो प्यार दर्शक दे रहे हैं, वह मेरे लिए बहुत खास है और मुझे यकीन है कि पूरी फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.”

ये भी पढ़ें: War 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिनेमाघरों में आपकी तालियां और जश्न देखकर…

ये भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 4: ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट, चौथे दिन की कमाई देख दंग रह जाएंगे आप

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें