ePaper

Bhojpuri Film: यूट्यूब पर रिलीज हुई नीलम गिरी की नई फिल्म 'टुनटुन', इंसान और जानवर के बीच दिखा प्यार और इमोशन का संगम

12 Nov, 2025 10:00 am
विज्ञापन
Bhojpuri Film

नीलम गिरी की नई फिल्म यूट्यूब पर रिलीज

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘टुनटुन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुकी है. यह एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है, जिसमें प्यार और इमोशन भरा हुआ है.

विज्ञापन

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर रत्नाकर कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी नई फिल्म ‘टुनटुन’ अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें इंसान और एक बेजुबान प्राणी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी एक छोटे से डॉग ‘टुनटुन’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी मासूमियत और बहादुरी हर किसी का दिल जीत रही है.

फिल्म की कहानी

पराग पाटिल के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को इमोशनल कर रही है. कहानी में नीलम गिरी एक नेकदिल और मददगार लड़की का किरदार निभा रही हैं. वह हर किसी की मदद करती है और जिंदगी को खुलकर जीती है. कहानी में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है जब वह अचानक गरीबी से अमीरी की तरफ बढ़ती है और इसी सफर में उसका डॉग ‘टुनटुन’ बहुत साथ देता है. फिल्म में संजय पांडेय पुलिस ऑफिसर के रोल में धमाल मचा रहे हैं. वहीं, रीना रानी नीलम गिरी की मां का किरदार निभा रही हैं, जो फूल बेचकर अपना गुजारा करती हैं. 

फिल्म की खासियत और स्टारकास्ट

इस फिल्म की कहानी पराग पाटिल ने लिखी है, जिसमें इमोशन, ड्रामा, कॉमेडी और प्यार का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है. फिल्म की स्टारकास्ट में नीलम गिरी, संजय पांडेय, अनूप अरोरा, रीना रानी, भानु पांडे, प्रीति सिंह, संतोष पहलवान, और धर्मेंद्र श्रीवास्तव जैसे कलाकार शामिल हैं. ‘टुनटुन’ एक ऐसी भोजपुरी फिल्म है जो दिल को छू जाती है. इसमें सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक गहरा संदेश भी है कि प्यार और वफादारी सिर्फ इंसानों तक नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Most Expensive Bhojpuri Movies: बजट में बॉलीवुड को टक्कर देती है भोजपुरी की ये 8 फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: मनोज तिवारी का ‘हां, हम बिहारी हैं जी’ गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन, फैंस के बीच उड़ा रहा गर्दा

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें