10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी की ‘लेडी सिंघम’ रानी चटर्जी चाहती थी ये फेक न्यूज हो जाए सच, ये है वजह

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) की वजह से सुर्खियों में रहती है. साथ ही अपनी अदाओं और फोटोज के चलते चर्चा में रहती हैं. रानी के फैंस उनकी तस्वीरों से अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं. वहीं एक समय गूगल पर रानी चटर्जी की फेक न्यूज खूब चर्चा में रहती थी. इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि काश ये सच हो जाता.

Rani Chatterjee news : रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) की वजह से सुर्खियों में रहती है. साथ ही अपनी अदाओं और फोटोज के चलते चर्चा में रहती हैं. रानी के फैंस उनकी तस्वीरों से अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं. वहीं एक समय गूगल पर रानी चटर्जी की फेक न्यूज खूब चर्चा में रहती थी. इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि काश ये सच हो जाता.

भोजपुरी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी में लोहा मनवाने के बाद अब हिंदी सिनेमा की तरफ रुख कर रही हैं. कई बार वो बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जता चुकी हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में रानी से सवाल किया गया था कि, गूगल ये बताया करता था कि रानी चटर्जी का बॉयफ्रेंड कौन है. तो इसमें रणबीर कपूर का नाम आता था. क्या है सच्चाई?

एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस सवाल के जवाब में हंसते हुए कहा था कि, विकिपीडिया में मेरे बारे में इतनी फेक न्यूज होती है, लेकिन मैं चाहती थी कि ये फेक न्यूज सच हो जाए बस. रानी आगे बताती हैं कि कई सालों तक गूगल में यही चलता रहा. लेकिन दो साल पहले ही मैंने कहकर इसे हटवाया.

Also Read: पहले भी विवादों में फंस चुकी हैं ‘अंगूरी भाभी’, ‘हिना खान’ के साथ लड़ाई ने खूब बटोरीं थी सुर्खियां

हाल ही में रानी चटर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसें फैंस ने खूब पसन्द किया था. इस वीडियो में रानी चटर्जी की लुक देखने लायक था. उन्होंने ब्लू कलर की फ्रॉक और व्हाइट सैंडल पहना रखा है और वह हाथ फैलाकर डांस करती हुई नजर आ रही थी. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा था ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां. रानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ये हसीं वादियां.

बता दें कि रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. इसके साथ ही रानी चटर्जी भोजपुरी की ऐसी अदाकारा हैं जिन्हें उनकी बेबाकी की वजह से भी पहचाना जाता है. वहीं, भोजपुरी सिनेमा में 250 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकीं रानी चटर्जी ने मस्तराम वेबसीरीज से ओटीटी पर कदम रखा है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel