Aamrapali Dubey New Bhojpuri Film: एक हाथ में बंदूक, दूसरे में लेंस, नयी फिल्म में आम्रपाली दुबे बनी ‘CID बहू’, सामने आया दमदार लुक

आम्रपाली दुबे की फिल्म 'सीआईडी बहू' , फोटो- इंस्टाग्राम
Aamrapali Dubey New Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'सीआईडी बहू' का पहला पोस्टर सामने आ गया है. पोस्टर में आम्रपाली दुबे का लुक भी मेकर्स ने रिवील कर दिया है. आइए फिल्म के बारे में आपको बताते हैं.
Aamrapali Dubey New Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘सीआईडी बहू’ का पोस्टर नये साल 2026 के शुरुआत में जारी कर दिया गया. फिल्म में भोजपुरी की दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आ रही है. पोस्टर में एक्ट्रेस ने एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में लेंस लिया हुआ है. पोस्टर देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है. पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा कि मूवी रहस्य, एक्शन और पारिवारिक भावनाओं का दिलचस्प संगम लेकर आएगी. साथ ही आम्रपाली का ऐसा लुक फैंस ने कभी देखा नहीं होगा.
आम्रपाली दुबे की नयी फिल्म ‘सीआईडी बहू’
‘सीआईडी बहू’ में आम्रपाली दुबे के अलावा राज सिंह राजपूत, पूजा ठाकुर, अयाज खान, विद्या सिंह, संजीव के मिश्रा, ससिता रॉय, निहाल सिंह, साहिल सिद्दीकी, श्वेता वर्मा, रंभा साहनी, शियान्श सिंह अहम किरदार में दिखेंगे. पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, घरवालन के फोड़े भांडा. आ रहल बाड़ी आम्रपाली लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा. देखी कॉमेडी अउर पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर अपकमिंग फिल्म सी.आई.डी बहू के पहिला झलक. हालांकि पोस्टर के साथ इसका खुलासा नहीं हुआ कि मूवी किस दिन रिलीज होगी. साथ ही इसके ट्रेलर रिलीज से भी पर्दा नहीं हटा है. दर्शकों को ये जानने के लिए इंतजार करना होगा.
‘सीआईडी बहू’ की कहानी का खुलासा
‘सीआईडी बहू’ का निर्माण प्रेम राय ने किया है और इसका निर्देशन अनंजय रघुराज कर रहे हैं. अरबिंद तिवारी ने पटकथा और संवाद लिखे हैं. श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म की कहानी एक मजबूत महिला का है, जो घर और सामाजिक चुनौतियों के साथ-साथ अपराध की गुत्थियों को सुलझाते दिखेंगी. प्रेम राय ने मूवी को लेकर कहा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और भोजपुरी सिनेमा को एक नया आयाम देगी. साथ ही कहा कि मूवी में महिला किरदार को बेहद सशक्त और निर्णायक भूमिका में प्रस्तुत किया गया है. वेंकट महेश ने सिनेमैटोग्राफी कर रहे और म्यूजिक साजन मिश्रा और ओम झा का है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




