Aamrapali Dubey New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने दर्शकों के लिए नया गाना लेकर आ रही है. आम्रपाली के इस नये गाने का नाम ‘काट लिहे गलिया टमाटर जईसन’ है. सॉन्ग का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही है. हालांकि गाना किस दिन और कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी उन्होंने शेयर नहीं किया. इसके लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
‘काट लिहे गलिया टमाटर जईसन’ सॉन्ग का पोस्टर
‘काट लिहे गलिया टमाटर जईसन’ सॉन्ग में आम्रपाली दुबे के साथ पृथ्वी तिवारी नजर आएंगे. सॉन्ग के पोस्टर में दोनों साथ में काफी जच रहे हैं. दोनों ने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ है. आम्रपाली और पृथ्वी एक -दूसरे के आंखों में डूबे दिख रहे हैं. सॉन्ग शिवानी सिंह की आवाज में दर्शक सुन पाएंगे. म्यूजिक कंपोजर आर्या शर्मा है और लिरिक्स धर्मेंद यादव है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रसुन यादव है और डीआई वीके प्रजापति है. फैंस पोस्टर पर कमेंट कर पूछ रहे कि ये गाना किस दिन रिलीज होगा. कुछ यूजर्स ने तो इसपर रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया.
निरहुआ और और आम्रपाली दुबे का ये गाना सुना आपने?
कुछ समय पहले निरहुआ और और आम्रपाली दुबे का सॉन्ग ‘सेनुरवा महान’ रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी एक बार फिर से फैंस ने पसंद किया था. सॉन्ग एक विवाह गीत है और इसमें सारे रस्म दिखाई गए थे. वीडियो में दिखाया गया कि आम्रपाली शादी के बाद अपने सुसराल में सबका बहुत ध्यान रखती है. पहली रसोई में उसे नेकलेस मिलता है. दीवाली के मौके पर निहुआ उसके मायके वालों को घर बुलाते हैं और बहुत सारे तोहफे देते हैं.

