Bhojpuri Film: 'सास बहू यमराज' के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, आम्रपाली दुबे के किरदार ने खींचा फैंस का ध्यान

सास बहू यमराज फिल्म
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की नई फिल्म सास बहू यमराज का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. दमदार पोस्टर के साथ मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. आम्रपाली दुबे और विक्रांत सिंह की जोड़ी, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए खास होने वाली है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. आज उनकी आने वाली नई फिल्म ‘सास बहू यमराज’ का फर्स्ट लुक ऑफिशियल तौर पर रिलीज कर दिया गया है. फर्स्ट लुक सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म ‘सास बहू यमराज’ को SRK Music Private Limited के बैनर तले बनाया गया है. मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 4 जनवरी सुबह 6:30 बजे SRK Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. फर्स्ट लुक की बात करें तो पोस्टर में आम्रपाली दुबे का अंदाज काफी दमदार और मजेदार नजर आ रहा है. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और लुक से साफ झलकता है कि फिल्म में उनका किरदार मजबूत होने वाला है. पोस्टर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलेगा.
फिल्म की टीम और स्टारकास्ट
इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ विक्रांत सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी पहले भी दर्शकों को पसंद आ चुकी है, ऐसे में एक बार फिर इन्हें साथ देखना फैंस के लिए खास होने वाला है. इसके अलावा फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, साहिल सिद्दीकी, ऋतु चौहान, अनुषा शर्मा, दीप्ति तिवारी, शनि शर्मा, आशुतोष राय, अवधेश मुखिया, सोनी राज, खुशी, योगेश पांडे और बीना सोनी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण रोशन सिंह ने किया है, जबकि निर्देशन की कमान संजय श्रीवास्तव ने संभाली है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रानी चटर्जी की फिल्म हम हई जेठानी का नया गाना हुआ रिलीज, ‘करनी के फल’ में दिखी रिश्तों की सच्चाई
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना बना न्यू ईयर पार्टी का सुपरहिट ट्रैक, इंटरनेट पर मचा बवाल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




