ePaper

Bulldozer Action: चंपारण की सड़क पर उतरा प्रशासनिक महकमा, किसी के घर तो किसी की दुकान पर चला JCB

19 Dec, 2025 9:10 am
विज्ञापन
Bulldozer Action: चंपारण की सड़क पर उतरा प्रशासनिक महकमा, किसी के घर तो किसी की दुकान पर चला JCB

सांकेतिक

Bulldozer Action: नगर प्रशासन द्वारा दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि पुलिस ने 34 वाहन चालकों से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इस प्रकार कुल 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

विज्ञापन

Bulldozer Action: नरकटियागंज. अतिक्रमण से कराह रही सड़कों और अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर गुरुवार को एक साथ प्रशासन का बुल्डोजर चला. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में नगर प्रशासन बुलडोजर के साथ सड़कों पर उतरा, जिससे पूरे नगर में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई दुकानदार और अतिक्रमणकारी स्वयं ही अपने-अपने अतिक्रमण हटाते नजर आए. अतिक्रमण हटाने के दौरान टाउन प्लानर मो. वसीम, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह पुरे एक्शन मोड में दिखे. इस दौरान न केवल अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी गयी, बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूला गया.

मुख्य बातें

वाहन चालकों से 20 हजार और दुकानदारों से 11 हजार जुर्माना की हुई वसूली
मेन रोड, कृषि बाजार रोड, शिवगंज रोड समेत हटाए गए चौक-चौराहों पर अतिक्रमण
बोले एसडीएम एसडीपीओ व टाउन प्लानर लगातार जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

11 हजार रुपये का वसूला गया जुर्माना

अतिक्रमण हटाओ अभियान पोखरा चौक से लेकर हाई स्कूल चौक होते हुए नागेंद्र तिवारी चौक, शिवगंज रोड तक चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानों के आगे बढ़ाए गए शेड, तख्ते और अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया. वहीं, सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई. नगर प्रशासन द्वारा दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि पुलिस ने 34 वाहन चालकों से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इस प्रकार कुल 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक महकमा शिवगंज चौक पर पहुंचा. यहां एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने शिवगंज चौक पर गेट ग्रिल बनाने वाले दुकानदार को नोटिस देने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश टाउन प्लानर मो. वसीम को दिया. एसडीएम ने साफ तौर पर कहा कि चौक पर ठेला लगाकर आवागमन प्रभावित किया जाता है. ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनका सामान जब्त किया जाएगा.

अतिक्रमण मुक्त रखना जनहित में आवश्यक

अभियान के दौरान एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता और एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह स्वयं पैदल चलकर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते नजर आए. उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को मौके पर ही चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिया कि भविष्य में सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना जनहित में आवश्यक है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे.

जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर परिषद के टाउन प्लानर मो. वसीम ने बताया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी के निर्देश के आलोक में सड़कों की मार्किंग करायी जा रही है. हरदिया में स्वयं लोग अपना अतिक्रमण हटाकर नगर परिषद प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. कई स्थायी अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अभियान को नगर के गणमान्य व प्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है. जल्द ही नगर का कोना-कोना पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त होगा. उन्होंने बताया कि जो लोग अतिक्रमण को बढ़ावा देंगे. उन्हें चिन्हित कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें