ePaper

Begusarai: कौन है वो बच्चा जिसे तेजस्वी ने हेलिकाप्टर में बैठाकर दिया चॉकलेट और पेन, बोले- रोज स्कूल जाना 

18 Sep, 2025 6:20 pm
विज्ञापन
Tejashwi Yadav in Begusarai

बेगूसराय में यात्रा के दौरान एक बच्चे को पेन और चॉकलेट देते तेजस्वी यादव

Begusarai News: बिहार में तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ बेगूसराय से खगड़िया पहुंची, लेकिन वे अचानक पटना लौट गए ताकि SKM हॉल में धानुक सम्मेलन में शामिल हो सकें. वापसी के दौरान उन्होंने 9 वर्षीय संतोष को हेलिकॉप्टर में बुलाकर पेन, चॉकलेट और आशीर्वाद दिया. इस मुलाकात और पटना लौटने के फैसले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी.

विज्ञापन

Begusarai Political News: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ गुरुवार को बेगूसराय से शुरू होकर खगड़िया पहुंची. इसी बीच तेजस्वी अचानक पटना लौट गए. दरअसल, राजधानी के SKM हॉल में आयोजित धानुक सम्मेलन में उन्हें शामिल होना था. कार्यक्रम के बाद वे फिर से यात्रा में शामिल होकर देर रात तक मधेपुरा पहुंचेंगे.

तेजस्वी ने संतोष को दिया पेन और चॉकलेट 

खगड़िया से पटना लौटते वक्त तेजस्वी यादव का एक भावुक वीडियो सामने आया. उन्होंने हेलिकॉप्टर में 9 साल के संतोष कुमार को बुलाया और करीब पांच मिनट तक उससे बातें कीं. संतोष ने बताया कि तेजस्वी ने उसका नाम पूछा और कहा कि “अच्छे से खाना खाओ और पढ़ाई करो.” 

पहली बार हेलिकाप्टर में बैठा था संतोष 

बच्चे ने उनके पैर छुए तो तेजस्वी ने आशीर्वाद दिया और उसे पेन, चॉकलेट, चिप्स और बिस्किट दिया. संतोष ने खुशी जताते हुए कहा कि वह पेन से रोज लिखेगा और पढ़ाई में मन लगाएगा. बच्चे ने यह भी कहा कि उसे पहली बार हेलिकॉप्टर में बैठने का मौका मिला और तेजस्वी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उसने विश्वास जताया कि “यही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे.”

Also read: प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पप्पू यादव की सरप्राइज एंट्री, 26 को आएंगी प्रियंका गांधी

तेजस्वी के लौटने से बढ़ी हलचल 

तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर खगड़िया और आसपास के जिलों में भारी उत्साह देखा गया. वहीं, पटना लौटने के अचानक फैसले ने राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है. अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि तेजस्वी धानुक सम्मेलन में क्या संदेश देते हैं और यात्रा के आगे के पड़ावों में कौन-सा राजनीतिक एजेंडा सामने रखते हैं.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें