19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EMOJI का रंग पीला ही क्यों होता है? दुनिया में किस इमोजी का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल? यहां जानें जवाब

Most Popular Emoji : हर रोज हम कभी मैसेज और कई बार सोशल मीडिया पर तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पसंदीदा इमोजी कौन है, तो आप शायद सोच में पड़ जाएं. हम आपको बता दें कि खुशी के आंसू के साथ खिलखिलाकर हंसता हुआ इमोजी दुनिया का सबसे पसंदीदा इमोजी है. यह जानकारी अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी और चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा 212 देशों के 4.27 करोड़ मैसेजेज के आधार पर की गई रिसर्च के बाद सामने आयी है.

Most Popular Emoji : हर रोज हम कभी मैसेज और कई बार सोशल मीडिया पर तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पसंदीदा इमोजी कौन है, तो आप शायद सोच में पड़ जाएं. हम आपको बता दें कि खुशी के आंसू के साथ खिलखिलाकर हंसता हुआ इमोजी दुनिया का सबसे पसंदीदा इमोजी है. यह जानकारी अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी और चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा 212 देशों के 4.27 करोड़ मैसेजेज के आधार पर की गई रिसर्च के बाद सामने आयी है.

सबसे पॉपुलर इमोजी को लेकर किये गए इस रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि अलग-अलग महाद्वीपों में रहने वाले अलग-अलग संस्कृति के लोगों ने चैटिंग करते समय सबसे अधिक खुशी के आंसू वाले इमोजी का ही इस्तेमाल किया है.

इसके बाद स्थान पर हार्ट इमोजी और तीसरे स्थान पर हार्ट आइज इमोजी को जगह मिली है. इस रिसर्च की मानें तो फ्रेंच लोग सबसे ज्यादा हार्ट वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिकन और रशियन लोगों की पहली पसंद खुशी के आंसू वाले इमोजी हैं.

Also Read: Google से ऐसी बातें पूछने की गलती कभी मत करना, लेने के देने पड़ जाएंगे
इमोजी का रंग पीला ही क्यों होता है?

इमोजी का रंग पीला होने की कई वजहें हैं. पीला रंग हंसी-मजाक और खुशी का प्रतीक होता है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो इमोजी का रंग व्यक्ति के स्किन टोन से काफी मिलता जुलता है. इस वजह से ये पीले होते हैं.

दूसरी ओर, पीले रंग पर हंसी का भाव ज्यादा अभिव्यक्त होता है. वहीं, लोग जब खिलखिलाकर हंसते हैं, उस समय उनका चेहरा हंस-हंसकर पीला पड़ जाता है. इन्हीं वजहों से ज्यादातर इमोजी का रंग पीला होता है.

Also Read: Paytm से Rent Payment करने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये, आपको करना है बस यह काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें