9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जारी रखने के लिए करें यह काम

WhatsApp Support End, WhatsApp on Android, WhatsApp on iOS: WhatsApp पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नया साल शुरू होने पर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है और हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने अब मैसेजिंग ऐप ने फिर से लिस्ट जारी की है. नये साल की शुरुआत, यानी 1 जनवरी 2021 से व्हाट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा.

WhatsApp Support End, WhatsApp on Android, WhatsApp on iOS: WhatsApp पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नया साल शुरू होने पर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है और हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने अब मैसेजिंग ऐप ने फिर से लिस्ट जारी की है. नये साल की शुरुआत, यानी 1 जनवरी 2021 से व्हाट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा.

रिपोर्ट्स की मानें, तो iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे के स्मार्टफोन पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा. WhatsApp का सपोर्ट पेज यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करने की सलाह देता है, जिससे कि वह सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें.

iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ्टवेयर है, तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है. अपडेट करने के बाद इन आईफोन मॉडल में WhatsApp चलाया जा सकेगा. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की बात करें तो Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल शामिल है.

Also Read: WhatsApp Payments Service देशभर में शुरू, जानिए कैसे मैसेज की तरह भेज सकते हैं पैसे

बताते चलें कि WhatsApp समय समय पर ऐसा करता है. अब लगातार नये अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच दिये जाते हैं. ऐसे में पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर में सपोर्ट देना कंपनी के लिए संभव नहीं होता. नये सिक्योरिटी पैच की वजह से भी कई बार कंपनी सलाह देती है कि पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर पर चलने वाले स्मार्टफोन्स न यूज करें. इसलिए आपके पास भी अगर पुराना आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो सेटिंग्स में जा कर अपडेट चेक कर सकते हैं.

अगर आप नहीं जानते हैं कि आपका फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, तो यह जानने का तरीका बहुत आसान है. इसके लिए आपको अपने आईफोन या एंड्रॉयड की सेटिंग पर जाना होगा. अगर आप iPhone यूजर हैं, तो इसके लिए सबसे पहले Settings पर जाएं. फिर General पर टैप करें. Information पर जाने पर आपको अपने आईफोन की सॉफ्टवेयर डिटेल मिल जाएगी.

इसी तरह Android यूजर को सबसे पहले Settings पर जाना होगा. यहां About Phone में जाकर यूजर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकेंगे. जिनके पास फोन को अपडेट करने का ऑप्शन है, वह तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट कर लें, वहीं जिन यूजर्स के पास फोन अपडेट करने का ऑप्शन नहीं है, उन्हें व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए नया फोन खरीदना होगा.

Also Read: Whatsapp पर बिना ब्लू टिक के कैसे देखें मैसेज? जानें आसान तरीका
Also Read: WhatsApp पर Delete हुए Message कैसे देखें? जानें आसान तरीका
Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : WhatsApp पर चेक करें PNR Status और ट्रेन का Live Location, जानें पूरा तरीका
Also Read: WhatsApp Carts Feature: व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, अब शॉपिंग करना मैसेजिंग जितना होगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें