21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: बिहार टूरिज्म की ये गाड़ी किसी होटल से कम नहीं, LED TV से लेकर मिनी किचन तक सब मौजूद, देखें वीडियो

Viral video: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने राज्य में घूमने आने वालों के लिए लग्जरी कारवां बसें शुरू की हैं. इन बसों का मकसद लोगों को सफर के दौरान प्रीमियम 'होटल ऑन व्हील्स' जैसा एक्सपीरियंस देना है. इन कारवां में स्लीपर बर्थ्स, मिनी किचन, वाई-फाई और सेफ्टी के लिए CCTV, फायर अलार्म और GPS जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

Viral Video: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने राज्य में घूमने आने वालों के लिए लग्जरी कारवां बसें शुरू की हैं. इन बसों का मकसद लोगों को सफर के दौरान प्रीमियम ‘होटल ऑन व्हील्स’ जैसा एक्सपीरियंस देना है. ये कैरावन चलते-फिरते मोबाइल होटल की तरह तैयार किए गए हैं, जिनमें स्लीपर बर्थ, मिनी किचन, प्राइवेट वॉशरूम, LED TV, Wi-Fi, गर्म-ठंडा पानी जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. सेफ्टी के लिए भी बस में CCTV, फायर अलार्म, GPS और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

BharatBenz चेसिस पर बनी ये बसें एयर सस्पेंशन और टफन्ड ग्लास के साथ आती हैं, ताकि बोधगया, नालंदा, वाल्मीकि नगर जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स तक का सफर आरामदायक और आपकी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज्ड हो सके. इस सर्विस का मकसद है कि परिवार और दोस्त साथ में सफर करें, साथ में खाना बनाएं और घूमते-फिरते अच्छा समय बिताएं.

क्या-क्या है कारवां के अंदर?

अब वायरल हो चुके एक इंस्टाग्राम वीडियो में इस कारवां का पूरा टूर दिखाया गया है. व्लॉगर सबसे पहले 4-5 आरामदायक रिक्लाइनर सीटें और एक तीन-सीटर सोफा दिखाता है, जो ग्रुप ट्रैवल के लिए एकदम परफेक्ट हैं. इसके बाद वीडियो में बड़ा LED TV, म्यूजिक सिस्टम और बाकी एंटरटेनमेंट फीचर्स दिखाए जाते हैं.

इस वैन में एक मिनी किचन भी दिया गया है, जिसमें इंडक्शन कुकटॉप, माइक्रोवेव, वाटर प्यूरीफायर और फ्रिज तक मौजूद है. यात्री चाहें तो यहां खाना भी बना सकते हैं. परिवारों और ग्रुप्स के लिए यह काफी काम की सुविधा है, क्योंकि इससे सफर के दौरान उन्हें ज्यादा आजादी और लचीलापन मिलता है.

इसके बाद वो कॉम्पैक्ट वॉशरूम और चार लोगों के लिए बनाए गए स्लीपिंग एरिया को दिखाते हैं. बीच में एक दरवाजे के पीछे ड्रेसिंग टेबल है, जिसके दोनों तरफ ऊपर-नीचे लगे दो बंक बेड दिए गए हैं. सबसे बढ़िया बात यह है कि हर बेड में अपना अलग TV लगा है, ताकि एंटरटेनमेंट कभी न रुके.

Viral Video: देखें वीडियो

बुकिंग डिटेल्स और किराया

पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए ये लग्जरी कारवां छोटी और लंबी दोनों तरह की यात्राओं के लिए उपलब्ध हैं. लंबी ट्रिप के लिए कम से कम 250 किलोमीटर का सफर होना चाहिए, और रूट के हिसाब से किराया लगभग ₹75 प्रति किलोमीटर पड़ता है.

पटना में लोग शहर के अंदर छोटी टूर के लिए भी इस कारवां को बुक कर सकते हैं. 12 घंटे और 75 किमी की सिटी राइड का चार्ज करीब ₹11,000 है. फुल-डे बुकिंग लगभग ₹20,000 तक पड़ सकती है. इन बसों को खास टूरिस्ट सर्किट्स से भी जोड़ा जाएगा, जैसे वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व सफारी और बोधगया-नालंदा डे ट्रिप, जिससे टूरिस्ट एक ही दिन में कई जगहें आसानी से कवर कर सकें.

यह भी पढ़ें: PM Modi Fortuner Diplomacy: मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू छोड़, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर में क्यों बैठे पीएम मोदी?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel