14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter पर अचानक घट गए हैं फॉलोअर्स? टेंशन न लें, ये हो सकती है वजह

ट्विटर पर क्या आपके भी फॉलोअर्स अचानक घट गए हैं? भारत में कई ट्विटर यूजर्स ने गुरुवार देर रात प्लैटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स की संख्या में अचानक आयी गिरावट के बारे में ट्वीट किया.

Twitter Followers Drop: ट्विटर पर क्या आपके भी फॉलोअर्स अचानक घट गए हैं? अगर ऐसा है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप अकेले नहीं हैं. भारत में कई ट्विटर यूजर्स ने गुरुवार देर रात प्लैटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स की संख्या में अचानक आयी गिरावट के बारे में ट्वीट किया.

ट्विटर प्लैटफॉर्म पर कई यूजर्स ने सैकड़ों की संख्या में इस गिरावट के बारे में रिपोर्ट किया. कुछ का कहना है कि अचानक ही उनके हजारों फॉलोअर्स घट गए हैं. हालांकि अभी तक ट्विटर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह सब प्लैटफॉर्म क्लीनअप की कवायद है, जिसमें बॉट और इनैक्टिव अकाउंट्स को सस्पेंड किया जाता है.

ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल भी इससे नहीं बच पाये. ट्विटर पर उनके 360.3k फॉलोअर्स थे, जिनमें से 43.7k फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं, इसकी शिकायत लोग नये सीईओ को ट्विटर पर टैग करके कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे रोकने के लिए भी कह रहे हैं.

Also Read: Twitter CEO Salary: ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को कितनी सैलरी मिलेगी? यहां है जवाब

क्या आप जानते हैं कि बॉट्स और नकली फॉलोअर्स से ट्विटर कैसे निपटता है? आपको बता दें कि इसके लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म की ओर से पासवर्ड और फोन नंबर जैसे डीटेल्स को दोबारा कंफर्म करने के लिए अकाउंट्स को समय-समय पर वेरिफाई करता है. अपने प्लैटफॉर्म से स्पैम को रोकने में मदद करने के लिए ट्विटर नियमित रूप से ऐसा करता है.

ट्विटर ने 1 दिसंबर से ही अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव किये हैं. ट्विटर ने यूजर्स को प्राइवेट में मीडिया फाइल जैसे फोटो और वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी थी. अब कोई यूजर की बिना परमिशन के उसे मीडिया फाइल नहीं भेज सकता है. इसके अलावा ट्विटर ने सेंसिटिव इंफॉर्मेशन जैसे घर का पता, पहचान बताने वाले डॉक्यूमेंट्स और कॉन्टैक्ट इफॉर्मेशन रखनेवाली मीडिया फाइल्स को बैन कर दिया है.

Also Read: Twitter ने गलत जानकारी की पहचान के लिए जारी किये नये लेबल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें