10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urban Cruiser Hyryder के साथ Toyota ने मारी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री

वाहन विनिर्माता ने कहा कि देश भर में उसके डीलर के पास 25,000 रुपये का भुगतान करके मॉडल की बुकिंग की जा सकती है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder: वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपने नवीनतम मॉडल ‘अर्बन क्रूजर हाइडर’ की पेशकश के साथ सबसे प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार की एसयूवी श्रेणी में कदम रखा. इस मॉडल के आगामी त्योहारी सीजन में आने उम्मीद है. यह एसयूवी श्रेणी के हुंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी वाहनों को टक्कर देगी.

वाहन विनिर्माता ने कहा कि देश भर में उसके डीलर के पास 25,000 रुपये का भुगतान करके मॉडल की बुकिंग की जा सकती है. टीकेएम के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने मॉडल पेश किये जाने के मौके पर कहा, हमारी नयी पेशकश अर्बन क्रूजर हाइडर, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण’ पहलों को बढ़ावा देगा तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ को और गति प्रदान करेगा.

Also Read: Toyota Hyryder का टीजर देखा आपने? दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी यह SUV

कार्यक्रम के दौरान टीकेएम के प्रबंध निदेशक मसाकाजू योशिमुरा ने कहा कि अर्बन क्रूजर हाइडर एक सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन देता है जो टोयोटा की उन्नत हरित तकनीक को दर्शाता है. योशिमुरा ने कहा कि मॉडल को अन्य देशों में भी निर्यात किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें