28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel विंटेज कार-बाइक रैली में इन गाड़ियों ने लूट ली महफिल

Tata Steel Vintage Car-Bike Rally: मर्सिडीज बेंज नर्बर्ग भारत में टाटा स्टील के स्वामित्व वाली विंटेज कारों में से एक है. मर्सिडीज-बेंज नर्बर्ग एक टूरर कार है.

Tata Steel Vintage Car-Bike Rally: टाटा स्टील ने अभी हाल के दिनों में झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में टाटा स्टील विंटेज और क्लासिक कार और बाइक रैली के तीसरे संस्करण का आयोजन किया. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब की 1920 से 1980 के दशक की 160 से अधिक पुरानी और क्लासिक कारों और बाइकों ने अपना प्रदर्शन दिखाया. सबसे बड़ी बात यह रही इसमें टाटा मोटर्स की मर्सिडीज बेंज नर्बर्ग और सौरव रॉय की मरकरी 8 के अलावा रॉयल एनफील्ड के फैंटाबुलस स्कूटर ने महफिल लूट ली. आइए, इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं.

Tata Steel Vintage Car-Bike Rally: मर्सिडीज बेंज नर्बर्ग

Tata Steel Vintage Car Rally 3
Tata steel विंटेज कार-बाइक रैली में इन गाड़ियों ने लूट ली महफिल 4

मर्सिडीज बेंज नर्बर्ग भारत में टाटा स्टील के स्वामित्व वाली विंटेज कारों में से एक है. मर्सिडीज-बेंज नर्बर्ग एक टूरर कार है, जो अक्सर मर्सिडीज बेंज के इतिहास में थ्री-पॉइंट वाले स्टार को स्पोर्ट करते हुए जर्मन मार्के के बहुत ही अस्तित्व को दर्शाती है. जब 1929 में मर्सिडीज और बेंज का विलय हो रहा था, तो नूर्बर्ग या नूर्नबर्ग टूरर इसका गवाह थी. यह मॉडल जर्मन मार्के के इतिहास में टॉप स्थान पर है, क्योंकि इसी विंटेज कार की बदौलत मर्सिडीज ने ऊंचाइयां हासिल की. इसे बड़ी संख्या में बनाया गया. इनमें से काफी कुछ भारत में भी बेचे गए थे और हाल के दिनों में खोजे गए कुछ में से एक को मूल स्थिति में वापस लाने के लिए नागपुर और मुंबई में पूरी तरह से मरम्मत कराई गई. कारों के शौकीन पत्रकार विवेक गोयनका के स्वामित्व वाली इस कार ने कई शो देखने वालों को अपनी ओर आकर्षित किया. टाटा स्टील विंटेज कार रैली के तीसरे संस्करण में भी इसने महफिल लूट ली.

Also Read: ईवी कारों पर टिप्पणी करके बुरे फंसे ‘मिस्टर बीन’, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उठा मुद्दा

Tata Steel Vintage Car-Bike Rally: चैंपियन मर्करी 8

Tata Steel Vintage Car Rally 1
Tata steel विंटेज कार-बाइक रैली में इन गाड़ियों ने लूट ली महफिल 5

मर्करी 8 विंटेज कार अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी 1939 और 1951 के बीच बनाती थी. मर्करी डिवीजन की पहली मॉडल लाइन फोर्ड ने फुल साइज के मर्करी 8 को फोर्ड डीलक्स के बाद में पेश किया था. यह मॉडल दो वेरिएंट कस्टम और लिंकन में आती थी. फोर्ड मोटर कंपनी ने दूसरे विश्व युद्ध से पहले और इसके बाद इस कार के तीन जेनरेशन को बाजार में पेश किया था. उत्पादन के दौरान फोर्ड ने मर्करी 8 को कूपे, सेडान, कन्वर्टिबल और स्टेशन वैगन शैलियों की एक पूरी सीरीज पेश की. अपने फर्स्ट जेनरेशन के लिए मर्करी 8 को आकर्षक बॉडी और लुक के साथ तैयार किया गया था.

Also Read: ‘ऑटो वाले बाबू… Mahindra Treo मंगा लो!’

Tata Steel Vintage Car-Bike Rally: रॉयल एनफील्ड फैंटाबुलस स्कूटर

Tata Steel Vintage Car Rally 4
Tata steel विंटेज कार-बाइक रैली में इन गाड़ियों ने लूट ली महफिल 6

आम तौर पर लोग रॉयल एनफील्ड को बुलेट मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हों कि इसने कभी स्कूटर बाजार में भी एंट्री मारने की कोशिश की थी. रॉयल एनफील्ड ने भारत में फैंटाबुलस लॉन्च किया. यह 1962 से 1970 के दशक तक बिक्री पर था. ये इकलौता स्कूटर था, जिसे रॉयल एनफील्ड ने बनाया था. इसमें 173 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, टू-स्ट्रोक इंजन लगा था. यह इंजन 7.5 बीएचपी अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम था और डैनास्टार्ट इलेक्ट्रिक स्टार्टर के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्कूटर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें