22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Sierra का आज होगा ग्रैंड कमबैक, रेट्रो चार्म और एडवांस फीचर्स का मिलेगा जबरदस्त कॉम्बो

Tata Sierra आज, यानी 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. इस नये मॉडल में यूजर्स को रेट्रो लुक के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं. जानिये लॉन्च से पहले इसके शानदार फीचर्स के बारे में.

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों Tata Sierra सबसे हॉट और हाइप्ड कीवर्ड बन चुका है. 1993 से 2001 के बीच देश में बेची गई यह SUV, जिसे भारत की पहली सच्ची ऑफ-रोडर कारों में से एक माना जाता है, अब एक बार फिर पूरी शान से दमदार वापसी करने को तैयार है. आज, यानी 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली नयी Tata Sierra को कंपनी ने मॉडर्न फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस कर बिल्कुल नये रूप में तैयार किया है. लॉन्च से कुछ ही दिन पहले, Tata Motors ने एक इवेंट के दौरान नयी Sierra को अनवील किया था, जिसमें इस SUV के बदलावों, पुरानी डिजाइन से समानताओं और नयी जेनरेशन मॉडल के हर छोटे-बड़े अपडेट की झलक देखने को मिली थी. ऐसे में यह नयी Sierra, अपनी क्लासिक लुक और पहचान के साथ नयी जेनरेशन की टेक्निक और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बो ऑफर करने वाली है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में.

मॉडर्न लुक के साथ Tata Sierra में मिलेगा रेट्रो का तड़का

Tata Motors ने नयी जेनरेशन Sierra को ऐसे डिजाइन किया है, कि यह मॉडर्न स्टाइलिंग और पुराने मॉडल के आइकॉनिक लुक दोनों की खूबसूरती को एक साथ ऑफर करती है. SUV का फ्लैट फ्रंट फेस पुराने Sierra की याद दिलाता है. वहीं, इस गाड़ी में सबसे खास है फॉक्स अल्पाइन विंडो, जो पुराने मॉडल के बड़े कांच वाले सिग्नेचर डिजाइन को मॉडर्न अंदाज में दोहराती है. हालांकि, नई Sierra में असली अल्पाइन विंडो नहीं दी गई है, लेकिन ब्लैक-आउट C-पिलर को इस तरह तैयार किया गया है, कि दूर से देखने पर यह अल्पाइन विंडो जैसा लुक और साथ ही फ्लोटिंग रूफ का इफेक्ट भी देता है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है.

नयी Sierra में मिलेंगे कई मॉडर्न फीचर्स

नयी Sierra में कई ऐसे मॉडर्न फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो पुराने मॉडल में कभी नहीं थे. जैसे कि:

  • LED हेडलैम्प्स
  • इन्फिनिटी-स्टाइल LED DRL
  • स्लीक LED स्ट्रिप से जुड़ी टेललाइट्स
  • नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स
  • स्किड प्लेट्स और और भी कई एलिमेंट्स
  • इंटीरियर डिजाइन

मिलेगा प्रीमियम केबिन का एक्सपीरियंस

नयी जेनरेशन Tata Sierra में केबिन को पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग और कहीं ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. इसमें 12.3 इंच का ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जो SUV के इंटीरियर को एकदम फ्यूचरिस्टिक लुक देता है. इसके अलावा केबिन को और भी लग्जरी बनाने के लिए JBL साउंड सिस्टम और साउंडबार वाला 12 स्पीकर, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच-बेस्ड कंट्रोल्स वाला फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बैकलिट ब्रांड लोगो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें Panoramic Sunroof दिया गया है. साथ ही Cabin को और ज्यादा Airy और Premium बनाने के लिए इस नये मॉडल में Tata का Iconic Infinite Window Layout भी दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने रियर सीट्स को Lounge जैसा कम्फर्ट देने के लिए डिजाइन में खास ध्यान दिया है.

सेफ्टी में भी अव्वल

सेफ्टी के मामले में भी Tata Sierra आगे है. Tata Motors लंबे समय से Global NCAP (GNCAP) और Bharat NCAP (BNCAP) टेस्टिंग में लगातार बेहतरीन रेटिंग हासिल करते हुए सुरक्षित कारों के लिए ग्राहकों का भरोसा जीतता आया है और Sierra से भी यही उम्मीद की जा रही है. इस SUV में सेफ्टी को प्रायोरिटी देते हुए कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और आगे-पीछे पार्किंग सेंसर शामिल है. इसके अलावा, गाड़ी में लेवल 2 ADAS का सपोर्ट भी दिया गया है, जो ड्राइविंग को और ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और स्मार्ट बनाता है. कुल मिलाकर, नयी Sierra एक ऐसी SUV बनने जा रही है जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी पर भी पूरा जोर देती है.

यह भी पढ़ें: ₹5,000 EMI में खरीदें Tata Punch, ऑन-रोड कीमत और फाइनेंस प्लान चुटकियों में समझें

यह भी पढ़ें: कार ओवरहीट हो तो AC नहीं, HEATER ऑन करें!

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel