21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्टिंग के दौरान दिखी Tata Punch Facelift, सामने आई कई फीचर्स की जानकारी

Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स की पंच फेसलिफ्ट वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही इस नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है. वहीं, इस मॉडल के कई फीचर्स की लीक सामने आई है. यहां जानिए डिटेल्स में.

Tata Punch Facelift: भारत में SUV गाड़ियों की काफी डिमांड है. वहीं, कॉम्‍पैक्‍ट SUV सेगमेंट में TATA Motors की Tata Punch को काफी पसंद किया जाता है. स्टाइलिश डिजाइन, सेफ्टी रेटिंग और किफायती कीमत की वजह से TATA Punch ने ग्राहकों के बीच एक अच्छी पहचान बनाई है. ऐसे में अब कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने की तैयारी कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी TATA Punch SUV फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पहली बार अगस्त 2025 में फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. वहीं, सितंबर 2025 में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान फिर से पुणे में देखा गया है. अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद यह पहली बार होगा कि पंच को मिड-लाइफ मेकओवर मिलेगा. टेस्टिंग के दौरान इस मॉडल के एक्सटीरियर डिजाइन, इंटीरियर फीचर्स और टेक्नोलॉजी अपडेट्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. माना जा रहा है कि Tata Punch Facelift को 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में.

मिली ये जानकारी

टेस्टिंग के दौरान Tata Punch SUV की फेसलिफ्ट वर्जन की नई यूनिट पूरी तरह से कवर थी. लेकिन टेस्टिंग के दौरान दिखी Tata Punch Facelift की झलक से साफ है कि इसका लुक अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम होगा. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा की इस नई मॉडल में एक सपाट टेलगेट प्रोफाइल, रियर पार्किंग सेंसर, कनेक्टेड टेल लाइट, 360 डिग्री कैमरा और नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं. अन्य फीचर्स कि बात करें तो इस नए मॉडल में शार्क-फिन एंटेना, रूफ रेल्स, रियर वॉशर-वाइपर और हाई-माउंट स्टॉप लैंप भी मिल सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अंदर के इंटीरियर कि बात करें तो, टाटा पंच फेसलिफ्ट में Tata का नया सिग्नेचर स्टीयरिंग व्हील में बैकलिट लोगो मिल सकता है. नए पंच में एक फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट, सेंट्रल कंसोल पर कप होल्डर, एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, सामने की तरफ हवादार सीटें और भी बहुत कुछ होने की उम्मीद है.

पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में होगा उपलब्ध

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पंच फेसलिफ्ट में पावरट्रेन ऑप्शनस को आउटगोइंग मॉडल से लिया जाएगा. एक 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाएगा, जो पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है. यह 87.8HP की पावर और 115 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, अपडेट के साथ पंच फेसलिफ्ट 30000-50000 रुपये तक महंगी हो सकती है.

देश में छिड़ी सस्ती कारों की होड़, तो मर्सिडीज ने अपनी कार महंगी करने का मूड क्यों बना लिया?

Bolero vs G-Wagon: महिंद्रा की SUV की क्यों होती है मर्सिडीज से तुलना? दिखने में एक जैसी, पर एक-दूसरे से कितनी अलग?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel