13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लाख रुपये में आयी 2021 Volkswagen Tiguan SUV, यहां जानें क्या है खास

Volkswagen Tiguan 'फेसलिफ्ट' एडिशन लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस मॉडल की डिलीवरी अगले साल जनवरी मध्य से होगी.

SUV Volkswagen Tiguan 2021 Price: फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स ने अपनी पांच सीटों की टिगुआन यूवी (Volkswagen Tiguan SUV) का ‘फेसलिफ्ट’ एडिशन भारतीय बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस मॉडल की डिलीवरी अगले साल जनवरी मध्य से होगी.

Tiguan जर्मन शब्द है, जिसका अर्थ है टाइगर (Tiger) और लायन (Lion) का क्रॉस. Tiguan में कंपनी ने 1984 सीसी का इंजन दिया है. टिगुआन 12.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बता दें कि फॉक्सवैगन ने इस लॉन्चिंग से कुछ ही दिन पहले टिगुआन ऑलस्पेस (Tiguan Allspace) और टी-रॉक (T-Roc) जैसी एसयूवी को डिसकन्टीन्यू किया है. टिगुआन फेसलिफ्ट (Tiguan Facelift) की लॉन्चिंग पहले ही होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 और चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) के चलते इसमें देरी हुई.

Also Read: Maruti से लेकर Mercedes की कार New Year से होगी महंगी, Tata और Honda ने भी कर ली दाम बढ़ाने की तैयारी

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने कहा, इस कार को कंपनी की औरंगाबाद इकाई में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है. नयी टिगुआन विश्वस्तर पर प्रसिद्ध एमक्यूबी प्लैटफॉर्म (MQB Platform) पर आधारित है. इसे ‘एलिगेंस’ वेरिएंट में पेश किया जा रहा है, जो ग्राहकों को उनके पैसे की पूरी कीमत प्रदान करेगी.

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, फॉक्क्सवैगन टिगुआन दुनियाभर में हमारी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार है. यह मॉडल स्टाइल, प्रदर्शन के साथ-साथ सुरक्षा का एक शानदार संयोजन उपलब्ध कराता है.(इनपुट-भाषा)

Also Read: Maruti की सबसे सस्ती 7 सीटर कार हो गई थोड़ी महंगी, अब मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें