16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EICMA 2025 में पेश हुई Bullet 650! Royal Enfield का नया 650cc अवतार देख कर फैन्स दीवाने

EICMA 2025 में Royal Enfield ने नयी Bullet 650 का ग्लोबल अनवील किया है. Classic डिजाइन, 650cc twin इंजन और Modern फीचर्स के साथ यह 2026 में दुनिया के कई देशों में डिलीवर होगी.

Royal Enfield ने EICMA 2025 में अपनी सबसे Iconic बाइक Bullet को एक नये रूप में पेश किया है. नयी Bullet 650 अब 650cc parallel twin इंजन के साथ आती है, जो Classic चार्म को Modern रिफाइनमेंट के साथ कॉम्बाइन करती है. Bullet 1932 से प्रोडक्शन में है और अब 90 साल बाद उसे सबसे बड़ा मॉडर्न टच मिला है.

Specs नये, हेरिटेज वही

Royal Enfield ने इसमें वही 650 सीरीज वाला पैरेलल ट्विन इंजन दिया है. स्मूद परफॉर्मेंस, एफॉर्टलेस हाइवे क्रूजिंग और हाइयर टॉर्क डिलीवरी इस बाइक को लॉन्ग राइड लवर्स के लिए परफेक्ट बनाता है.

2025 Bullet 650 स्पेक्स

  • इंजन : पैरेलल ट्विन, एस.ओ.एच.सी., 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट
  • पावर : 46 बी.एच.पी. एट 7,250 आर.पी.एम.
  • टॉर्क : 52.3 एन.एम. एट 5,650 आर.पी.एम.
  • गियरबॉक्स : 6-स्पीड विद स्लिपर क्लच
  • व्हीलबेस : 1,475 मिमी
  • ग्राउंड क्लियरेंस : 154 मिमी
  • कर्ब वेट : 243 किग्रा
  • फ्यूल टैंक : 14.8 लीटर

Royal Enfield Bullet 650: क्लासिक फील ज्यों का त्यों

Bullet 650 में टीयर ड्रॉप टैंक, मद्रास स्टाइल पेंटेड पिनस्ट्राइप्स, विंग्ड आर.ई. बैज और टाइगर-आई पायलट लैम्प्स फिर से आये हैं. यही वो आइडेंटिटी है, जो Bullet को दुनिया में अलग बनाती है. शोवा सस्पेंशन, स्पोक्ड व्हील्स और अपराइट पोस्चर बाइक को रेट्रो लुक + मॉडर्न रोड स्टेबिलिटी दोनों देती है.

ग्लोबल रोलआउट और इंडिया टाइमलाइन

Bullet 650 कैनन ब्लैक सबसे पहले यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च होगी. डिलीवरीज 2026 से स्टार्ट हो जाएंगी. प्राइसेज़ रीजन वाइज अलग होंगी – यू.के. में £6,749, नॉर्थ अमेरिका में लगभग $7,499. इंडिया में शोकेस मोटर्वर्स गोवा 21-23 नवंबर 2025 में होने की उम्मीद है. Royal Enfield ने इस मॉडल के साथ साफ कर दिया है कि Bullet सिर्फ नॉस्टैल्जिया नहीं, फ्यूचर राइडिंग कल्चर भी बना रही है.

Royal Enfield Hunter 350 Accessories Guide 2025: बनाएं हर राइड को स्टाइलिश और कम्फर्टेबल

Royal Enfield Hunter को टक्कर देने आ रही Yamaha XSR 155, कीमत और फीचर्स जान सोच में पड़ जाएंगे कि कौन सी खरीदें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel