Royal Enfield Bullet 650: लंबे समय से Bullet 650 का इंतजार कर रहे बाइकर्स के लिए फाइनली आज वो दिन आ ही गया है, जब रॉयल एनफील्ड अपनी अब तक की सबसे पॉपुलर मॉडल Royal Enfield Bullet 650 से पर्दा उठाने वाली है. जी हां, आज 4 नवंबर को कंपनी अपनी Bullet 650 को ग्लोबली अनवील करने वाली है. यह शो इटली के मिलान में होने वाला है. इसके लिए कंपनी ने ऑफिशियल अकाउंट पर पॉपुलर Bullet 650 का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया है. कंपनी ने टीजर का कैप्शन “मोटरसाइकिलिंग की सबसे पुरानी विरासत में एक नया अध्याय” दिया है, जो कंपनी की सबसे लंबे समय तक चलने वाली मॉडल लाइन की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं इस नए बुलेट के बारे में डिटेल्स में.
कब और कहां होगी लॉन्च?
रॉयल एनफील्ड की नई मॉडल बुलेट 650 इटली के मिलान में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल शो EICMA 2025 में ग्लोबली लॉन्च होने वाली है. भारत में यह मॉडल नवंबर के अंत तक में लॉन्च हो सकती है.
कैसा हो सकता है डिजाइन?
Royal Enfield हमेशा से अपने रेट्रो डिजाइन के लिए जाना जाता है और Bullet 650 में बाइकर्स को वही क्लासिक डिजाइन और स्टाइल मिलने वाला है. टीजर के अनुसार, बुलेट 650 क्रोम हेडलाइट हुड, टैंक पिनस्ट्रिप्स और मेटल बैजिंग जैसे क्लासिक डिज़ाइन लुक में आ सकता है.
क्या हो सकते हैं फीचर्स
टीजर वीडियो में रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 पर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिखाया गया है, जो बुलेट 350 पर भी पेश किया गया है. टीजर वीडियो में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक छोटी डिजिटल स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसमें छोटी डिजिटल स्क्रीन में फ्यूल गेज, ओडोमीटर, रेंज और बहुत कुछ जानकारी दिखेगी. अपकमिंग रॉयल एनफील्ड 650 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर पॉड मिलने की भी उम्मीद है, जो मॉडर्न टच के साथ बुलेट के क्लासिक स्टाइल को बरकरार रखता है.
Royal Enfield में कितना होगा इंजन?
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में भी 648cc एयर-कूल्ड/ऑयल-कूल्ड इंजन हो सकता है, जो वर्तमान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 द्वारा उपयोग किया जा रहा है. 650cc इंजन एक पैरेलल-ट्विन मिल है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 648cc मिल 47 hp और 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है और उम्मीद है कि बुलेट 650 में भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के समान डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम मिल सकता है.
क्या होगी कीमत?
कीमत को लेकर कंपनी ने अभी किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, इस नई बुलेट की कीमत 3.40 लाख से लेकर 3.55 लाख रुपये हो सकती है.
Classic 350 बनी सबसे पसंदीदा बाइक, GST घटते ही Royal Enfield की बंपर बिक्री

