Honda Elevate ADV Edition Launched: Honda Cars India Ltd. (HCIL) ने अपनी पॉपुलर SUV Honda Elevate के लाइन-अप में एक नया फ्लैगशिप ग्रेड Elevate ADV Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये नया मॉडल पुराने मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार है, जो एलिवेट के टॉप मॉडल के रूप में लिस्टेड है. यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी ने इस मॉडल को थोड़ा स्पोर्टी टच दिया है. इस मॉडल को लेकर ब्रांड का दावा है कि ADV Edition एक्टिव और डायनेमिक लाइफस्टाइल वाले यंग यूजर्स के लिए बनाया गया है. तो फिर चलिए जानते हैं इस मॉडल की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में.
कैसा है Elevate ADV Edition का एक्सटीरियर डिजाइन? | Elevate ADV Edition Exterior Design
Elevate ADV Edition में किये गए बदलावों की बात करें, तो इसमें आगे की तरफ डार्क सराउंड के साथ नई चमकदार ब्लैक ग्रिल, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ हुड डीकल और ब्लैक रूफ भी है. इसके अलावा, बाहरी हिस्से में कई ब्लैक-आउट एलिमेंट हैं, जिनमें ब्लैक ORVMs, मोल्डिंग, दरवाजे के हैंडल और यहां तक कि शार्क फिन एंटीना भी शामिल हैं. इसके अलावा, SUV में फेंडर पर ADV बैजिंग, फॉग लैंप हाउसिंग पर नारंगी रंग और ऑरेंज डिटेलिंग के साथ Black Alloy Wheels हैं. रियर बम्पर में ऑरेंज हाइलाइट्स भी हैं, साथ ही डुअल-टोन वर्जन के लिए बॉडी-कलर्ड स्किड प्लेट और ब्लैक-आउट सी-पिलर भी है. एलिवेट एडीवी एडीशन दो कलर्स मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक ऑप्शन में उपलब्ध है. दोनों कलर सिंगल और डुअल-टोन फिनिश में पेश किए जाएंगे.
कैसा है Elevate ADV Edition का इंटीरियर डिजाइन? Elevate ADV Edition Interior Design
Elevate ADV Edition के इंटीरियर डिजाइन में किये गए बदलावों की बात करें, तो इसमें ऑरेंज कलर का ऑल-ब्लैक केबिन है. सीटों में ऑरेंज कंट्रास्ट स्टिचिंग और उभरा हुआ एडीवी लोगो है. वहीं, एसी कंट्रोल, डॉर ट्रिम और गियर नॉब पर भी ऑरेंज हाइलाइट्स देखने को मिलेंगे. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बैकलिट इंस्ट्रूमेंट पैनल गार्निश भी मिलता है.
Elevate ADV Edition में कितना दिया गया है इंजन? | Elevate ADV Edition Engine
ब्रांड ने अपने नए मॉडल Elevate ADV Edition के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में ही सिर्फ बदलाव किया है. यूजर्स को पहले वाला ही इंजन मिलेगा. यानी कि SUV में 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 120 hp और 145 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह मॉडल 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ आता है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है या 10 साल तक कभी भी वारंटी के तहत कवर किया जा सकता है.
सेफ्टी के लिए Elevate ADV Edition में क्या दिए गए हैं फीचर्स? | Elevate ADV Edition Safety Features
यूजर्स की सेफ्टी होंडा के लिए प्राइमरी फोकस बनी हुई है. Elevate ADV Edition में होंडा कंपनी का एडवांस एक एडवांस ड्राइवर-असिस्ट सूट (ADAS सूट) दिया गया है, जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन और बहुत भी कई सारे फीचर्स शामिल है. इसके अलावा इस मॉडल में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और लेनवॉच साइड कैमरा भी दिया गया है.
क्या है Elevate ADV Edition की कीमत? | Elevate ADV Edition Price
Elevate ADV Edition को 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. टॉप मॉडल की कीमत 16.66 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Sierra का धमाकेदार टीजर जारी, 25 नवंबर को होगी इंडिया में ग्रैंड एंट्री
Maruti Suzuki ने फेस्टिव सीजन में किया धमाल, अक्टूबर में बेची रिकाॅर्ड गाड़ियां

