टाटा मोटर्स ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित Tata Sierra SUV का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है. इस SUV को लेकर ऑटो लवर्स कई महीनों से इंतजार कर रहे थे, और अब कंपनी ने 25 नवंबर 2025 को इसकी ग्रैंड लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है. Sierra भारत की उन रेयर SUVs में से एक है जिसका नाम अपने आप में ही एक नॉस्टैल्जिया फैक्टर अपनी पीढ़ी से आगे लेकर आता है. Bharat Mobility Expo 2025 में पहली बार दिखाये गए नये वर्जन का लुक इस टीजर में लगभग वैसा ही दिखाई दे रहा है.
पावरट्रेन में मिलेंगे मल्टिपल इंजन ऑप्शन + ईवी कमिंग सून
नयी सिएरा (New Sierra) सिर्फ एक फ्यूल इंजन में नहीं आयेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 2.0L डीजल इंजन (जो Harrier में मिलता है), 1.5 LNA पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा Tata Motors ने यह भी साफ कर दिया है कि Sierra का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी बाद में पेश किया जाएगा. यानी यह SUV पेट्रोल-डीजल के साथ EV सेंगमेंट में भी मुकाबला करेगी.
टाटा सिएरा का टीजर जारी (Tata Sierra Teaser)
Exterior में Modern Design + LED Tech की भरमार
इस बार की Sierra पुरानी 2000s वाली Sierra से काफी ज्यादा अलग और फ्यूचर रेडी लगेगी. फ्रंट और रियर में फुल LED लाइटबार सेटअप, ब्लैक ORVMs, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, शार्क फिन एंटेना जैसी चीजें इसे प्रिमियम अपील देती हैं. डिजाइन लैंग्वेज नयी Gen Tata SUVs के ही फैमिली स्टायलिंग को फॉलो करती है.
केबिन में मिल सकते हैं 3 स्क्रीन
इंटीरियर में एक बड़ा बदलाव है, 3 स्क्रीन वाला डिजिटल लेआउट. इसमें ड्राइवर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीच में बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, और फ्रंट पैसेंजर के लिए एक अलग डेडिकेटेड डिस्प्ले दी जा सकती है. सॉफ्ट टच मैटेरियल्स, ड्यूल टोन कलर थीम और एंबिएंट लाइटिंग केबिन को काफी आधुनिक, क्लासी और फ्यूचर प्रिमियम क्रिएट करते हैं.
Tata Sierra की कमबैक लॉन्च न सिर्फ नॉस्टैल्जिया लवर्स को एक्साइट करने वाली है, बल्कि नये फीचर्स + मॉडर्न टेक्नोलॉजी + EV रोडमैप की वजह से यह 2025 की सबसे चर्चित SUVs में से एक बन चुकी है. ऑटो मार्केट में 25 नवंबर को एक बड़ा दिन तय हो चुका है.
Mahindra XEV 9S: भारत की पहली 7-Seater Electric SUV का 27 नवंबर को धमाकेदार डेब्यू
Hyundai Venue और Tata Sierra, नवंबर में आ रहीं दो बड़ी SUVs, दिल लूट लेंगे फीचर्स

