15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Renault की सबसे सस्ती SUV नये अवतार में आयी, स्टाइलिश लुक के साथ धाकड़ सेफ्टी

Renault ने भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV Kiger उतारी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹6.29 लाख है. यह SUV सेग्मेंट में सबसे तेज, सबसे सुरक्षित और 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली कारों में शामिल है. जानें इसके दमदार फीचर्स, इंजन ऑप्शन और सेफ्टी टेक्नोलॉजी

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने अपनी सबसे सस्ती SUV Renault Kiger का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. ₹6.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश की गई यह SUV अब और भी ज्यादा स्टाइलिश, सुरक्षित और फीचर-लोडेड हो गई है. कंपनी का दावा है कि यह SUV अपने सेग्मेंट में सबसे तेज, सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है.

नया एक्सटीरियर डिजाइन और कलर ऑप्शन

नयी Renault Kiger में फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, फॉग लैंप और टेललाइट्स के साथ नया स्टाइलिश लुक दिया गया है. 16-इंच डायमंड कट अलॉयव्हील्स और रूफरेल्स इसे स्पोर्टी अपील देते हैं.SUV अब 7 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें दो नये शेड- Oasis Yellow और Shadow Grey शामिल हैं.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स

इस फेसलिफ्ट मॉडल में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. केबिन को डुअल-टोन थीम और सिल्वर एक्सेंट्स के साथ और भी प्रीमियम बनाया गया है.

सेफ्टी में कोई समझौता नहीं

नयी Kiger में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ 21 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं. इसमें ABS, EBD, ESP, TPMS, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स शामिल हैं.

इंजन और माइलेज

Renault Kiger दो इंजन ऑप्शन में आती है- 1.0Lनेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 PS) और 1.0L टर्बो पेट्रोल (100 PS). माइलेज की बात करें, तो NA वेरिएंट 19.83 km/l और टर्बो वेरिएंट 20.38 km/l तक देता है.

Maruti Suzuki e-VITARA: 620KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज

पिकनिक हो या शादी-ब्याह, 17 लोगों की सवारी वाली ये गाड़ी बन जाएगी घर की शान, जानें कीमत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel