भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने अपनी सबसे सस्ती SUV Renault Kiger का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. ₹6.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश की गई यह SUV अब और भी ज्यादा स्टाइलिश, सुरक्षित और फीचर-लोडेड हो गई है. कंपनी का दावा है कि यह SUV अपने सेग्मेंट में सबसे तेज, सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है.
नया एक्सटीरियर डिजाइन और कलर ऑप्शन
नयी Renault Kiger में फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, फॉग लैंप और टेललाइट्स के साथ नया स्टाइलिश लुक दिया गया है. 16-इंच डायमंड कट अलॉयव्हील्स और रूफरेल्स इसे स्पोर्टी अपील देते हैं.SUV अब 7 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें दो नये शेड- Oasis Yellow और Shadow Grey शामिल हैं.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स
इस फेसलिफ्ट मॉडल में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. केबिन को डुअल-टोन थीम और सिल्वर एक्सेंट्स के साथ और भी प्रीमियम बनाया गया है.
सेफ्टी में कोई समझौता नहीं
नयी Kiger में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ 21 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं. इसमें ABS, EBD, ESP, TPMS, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स शामिल हैं.
इंजन और माइलेज
Renault Kiger दो इंजन ऑप्शन में आती है- 1.0Lनेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 PS) और 1.0L टर्बो पेट्रोल (100 PS). माइलेज की बात करें, तो NA वेरिएंट 19.83 km/l और टर्बो वेरिएंट 20.38 km/l तक देता है.
Maruti Suzuki e-VITARA: 620KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज
पिकनिक हो या शादी-ब्याह, 17 लोगों की सवारी वाली ये गाड़ी बन जाएगी घर की शान, जानें कीमत

