बड़ा परिवार होना बहुत अच्छी बात है लेकिन जब साथ कहीं जाना पड़ जाए तो समस्या खड़ी हो जाती है. कोई उस गाड़ी में बैठ जाते हैं तो कई दूसरे में. इस परेशानी को दूर करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है Force Traveller 3700. जी हां, ये गाड़ी बड़ी फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि इसमें 17 सीटें मिलती हैं. यानी अब पूरा परिवार आराम से साथ में ट्रैवल कर सकता है वो भी बिना किसी टेंशन के. यही वजह है कि बड़ी फैमिली वालों के बीच ये गाड़ी काफी पॉपुलर है. चलिए अब जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में…
Force Traveller 3700 के फीचर्स
Force Traveller 3700 एक ऐसा 17 सीटर गाड़ी है जिसे लोग ट्रैवल और अलग-अलग कामों के लिए खूब पसंद करते हैं. इसमें 2596 CC का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 115 हॉर्स पावर की ताकत और 350 एनएम का टॉर्क देता है. आराम और पावर दोनों का कॉम्बिनेशन होने की वजह से ये मार्केट में काफी पॉपुलर है.
Force Traveller 3700 17 सीटर की माइलेज की बात करें तो यह 17 किलोमीटर प्रति लीटर के साथ आता है. इसमें 70 लीटर की ईंधन टैंक कैपेसिटी मौजूद है. इसकी जीवीडब्ल्यू (सकल वाहन वजन) 4300 किलोग्राम है.
Force Traveller 3700 (17 सीटर) एक मजबूत मोनोकॉक बॉडी पर बना है. इसके अंदर बैठने की जगह काफी आरामदायक और खुली मिलती है. इसमें आपको टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे देखने के लिए पार्किंग कैमरा और ठंडी हवा के लिए एसी जैसी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
कितनी है कीमत?
Force Traveller 3700 (17 सीटर) कई कामों में इस्तेमाल हो सकता है. चाहे बच्चों को स्कूल ले जाना या ले आना हो, जॉइंट फैमिली को टूर पर जाना हो या फिर सामान ढोना हो, ये गाड़ी हर जगह काम आ जाती है. लंबा सफर हो तो भी ये भरोसेमंद है और आराम से मंजिल तक पहुंचा देती है. Force Traveller की कीमत उसके वेरिएंट पर बदलती रहती है. ये गाड़ी करीब 17.16 लाख से लेकर 21.79 लाख रुपये तक में मिल जाती है.
Force Traveller 3700 17 सीटर के कुछ प्रमुख लाभ
- कम्फर्टेबले केबिन
- सॉलिड इंजन
- लंबी ड्राइविंग रेंज
यह भी पढ़ें: Rajmargyatra ऐप से FASTag Annual Pass कैसे करें एक्टिवेट? जानें पूरा प्रॉसेस और वैलिडिटी
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

