13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रही हजारों की छूट, कंपनी लायी यह ऑफर

OnePlus ने हाल ही में दो नये स्मार्टफोन्स- OnePlus 10R 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भारतीय बाजार में उतारा है. वनप्लस ने इन हैंडसेट्स पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. आइए जानें डीटेल में-

OnePlus ने हाल ही में दो नये स्मार्टफोन्स– OnePlus 10R 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भारतीय बाजार में उतारा है. इसके अलावा, कंपनी ने नये OnePlus Nord Buds भी भारतीय बाजार में उतारे. OnePlus 10R 5G फोन की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है, वहीं OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आयेगा. वहीं, बड्स की कीमत 2,799 रुपये है. अच्छी बात यह है कि वनप्लस ने इन हैंडसेट्स पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. आइए जानें डीटेल में-

OnePlus 10R 5G की कीमत, ऑफर्स

फोन के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये, 12+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है. वहीं, फोन के एंड्योरेंस एडिशन के एकमात्र 12+256GB वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है. भारत में फोन की पहली सेल 4 मई को दोपहर 12 बजे अमेजन, वनप्लस डॉट इन और वनप्लस ऐप स्टोर पर शुरू होगी. फोन पर उपलब्ध ऑफर्स की लिस्ट पर डालें एक नजर-

Also Read: OnePlus 10R 5G: सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह फाेन, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

  • वनप्लस 10आर पर आईसीआईसीआई बैंक (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन) के माध्यम से खरीदारी पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर है. ऑफर वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेजन डॉट इन और वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स पर लागू होगा.

  • वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेजन डॉट इन और वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स से वनप्लस 10आर को आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के खरीदने पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई.

  • ग्राहक वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप और अमेजन डॉट इन पर एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर 2,000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं. वनप्लस 10आर की खरीद पर ग्राहक चुनिंदा जियो प्रीपेड प्लान के साथ 7,200 रुपये के लाभ भी उठा सकते हैं.

  • वनप्लस 10आर के खरीदार वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स से खरीदने पर सीमित अवधि के लिए 999 रुपये में रेड केबल केयर (RCC) प्लान, 120GB क्लाउड स्टोरेज, 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी सहित कई अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत और ऑफर्स

हैंडसेट के 6+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. भारत में इसकी पहली सेल कल यानी 30 अप्रैल से शुरू होगी. फोन पर उपलब्ध ऑफर्स की लिस्ट पर डालें एक नजर-

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1500 रुपये की तत्काल बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट की खरीद पर 3 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं.

  • ऊपर बताये गए ऑफर का लाभ 3 मई 2022 तक वनप्लस डॉट इन, अमेजन डॉट इन, वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर उठाया जा सकता है.

  • वनप्लस रेड केबल क्लब के सदस्यों के लिए ऑफर वनप्लस 10R 5G के लिए समान ही होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें