22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numeros n-First इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च, बाइक-स्कूटर का है परफेक्ट कॉम्बो, जानिए कीमत

Numeros Motors ने अपना नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर n-First बेंगलुरु में आज लॉन्च कर दिया है. यंग राइडर्स के लिए खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया, यह ईवी 109 किमी तक की रेंज, स्मार्ट कनेक्टिविटी और स्टाइलिश डिजाइन ऑफर करता है. इस गाड़ी में राइडर्स को बाइक की स्टेबिलिटी और स्कूटर की तरह कंफर्ट ऑफर करता है.

Numeros n-First Launched: बेंगलुरु बेस्ड EV कंपनी Numeros Motors ने आज अपना दूसरा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर n-First लॉन्च कर दिया है. इटालियन डिजाइन स्टूडियो Wheelab के साथ मिलकर बनाया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों में ही बेहद इनोवेटिव है. n-First को कंपनी ने यंग राइडर्स खासकर महिलाओं के लिए डिजाइन किया है, जो छोटी से मध्य दूरी की यात्राओं के लिए सस्ता, सुलभ और स्टाइलिश ऑप्शन है. सबसे खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में बाइक और स्कूटर का कॉम्बो मिलेगा. यानी की यह चलाने में बाइक की तरह और यूटिलिटी व कंफर्ट के मामले में स्कूटर जैसा है. वहीं, कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इस मॉडल की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. साथ ही कंपनी ने पहले 1,000 खरीदारों के लिए इस टू व्हीलर की शुरुआती कीमत सिर्फ 64,999 रुपये रखी है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

Numeros n-First: वेरिएंट और ऑप्शंस

Numeros n-First को मुख्य 3 वेरिएंट n-First max, i-max, and i-max+ में पेश किया गया है. टॉप-स्पेक i-Max+ वेरिएंट में 109km IDC रेंज के साथ 3kWh की बैटरी मिलती है, जबकि बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट्स 2.5 kWh बैटरी पैक के साथ 91km तक की रेंज देते हैं. सभी वेरिएंट चेन ड्राइव के साथ मिड-माउंटेड PMSM मोटर का इस्तेमाल करते हैं और ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट का सपोर्ट करते हैं. एन-फर्स्ट ई-स्कूटर 2 कलर ऑप्शन ट्रैफिक रेड और प्योर व्हाइट शामिल हैं.

Numeros n-First: बैटरी और रेंज

48V मोटर चलाने के लिए n-First को 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ रखा जा सकता है. बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट पर 2.5 kWh यूनिट 91 किमी की IDC-सर्टिफाइड सिंगल-चार्ज रेंज इनेबल करती है. इसके साथ, स्कूटर अधिकतम 1.8kw की पावर और 34nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जो 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकता है. इस बैटरी को 0 से 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. टॉप-स्पेक i-Max+ वेरिएंट में 109km IDC रेंज के साथ 3kWh की बैटरी मिलती है, जो अधिकतम पावर 2.5 किलोवाट और अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकता है. हालांकि, इस यूनिट को 0% से 100% तक फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे लग सकते हैं.

Numeros n-First: अन्य फीचर्स

छोटे व्हील्स की तुलने में बेहतर स्टेबिलिटी के लिए n-First में 16 इंच के पहिए दिए गए हैं, जिसमें दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) द्वारा समर्थित हैं. यह ई-स्कूटर 159 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है. वहीं, फीचर्स कि बात करें तो टॉप वेरिएंट 3 राइडिंग मोड के साथ आता है. जिसमें Eco, Normal और Sport शामिल हैं. इसके अलावा यह कम स्पेस वाले जगहों में गतिशीलता में आसानी के लिए रिवर्स असिस्ट मोड ऑफर करता है. साथ ही न्यूमेरोस ने रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, चोरी, टो अलर्ट और राइड डेटा ट्रैकिंग के लिए IoT कनेक्टिविटी सूट भी एड किया गया है.

Numeros n-First क्या एक स्कूटर है या बाइक?

Numeros n-First एक हाइब्रिड स्टाइल टू-व्हीलर है, जो चलाने में बाइक जैसा अनुभव देता है, लेकिन यूटिलिटी और कंफर्ट के मामले में स्कूटर जैसा है. इसका डिजाइन बाइक-स्कूटर दोनों का कॉम्बो माना जाता है.

Numeros n-First की शुरुआती कीमत क्या है और यह ऑफर किसे मिलेगा?

Numeros n-First की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,999 रुपये रखी गई है, जो केवल पहले 1,000 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

इस ई-स्कूटर में कितने वेरिएंट मिलते हैं और उनकी रेंज कितनी है?

इसमें तीन वेरिएंट n-First Max, i-Max, और i-Max+ शामिल है. बेस और मिड वेरिएंट्स में 2.5kWh बैटरी के साथ 91 km तक की रेंज और टॉप i-Max+ वेरिएंट में 3kWh बैटरी के साथ 109 km की रेंज मिलती है.

इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

2.5kWh बैटरी वेरिएंट को 0 से100% चार्ज होने में लगभग 5-6 घंटे और 3kWh बैटरी वेरिएंट को 0–100% चार्ज होने में लगभग 7-8 घंटे लगेंगे.

यह भी पढ़ें: TVS Norton भारत में 2026 लॉन्च के लिए तैयार, कंपनी ने फाइनल की टाइमलाइन

यह भी पढ़ें: EICMA 2025 में पेश हुई Bullet 650! Royal Enfield का नया 650cc अवतार देख कर फैन्स दीवाने

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel