12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Eve पर Swiggy ने की 3.50 लाख बिरयानी, 2.5 लाख से ज्यादा पिज्जा की डिलीवरी

स्विगी ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आये. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आये.

New Year Celebrations: खानपान के सामान की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने नये साल की पूर्व-संध्या पर शनिवार को देश भर में 3.50 लाख बिरयानी और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा के ऑर्डर पहुंचाये. कंपनी के सूत्रों से यह जानकारी मिली है.

स्विगी ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आये. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आये.

Also Read: Step Ahead: अपने डिलीवरी पार्टनर्स को मैनेजर बनने का मौका देगी Swiggy

जानकारी के अनुसार, इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई. हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नये साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की. इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनायी थी.

स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गये होंगे. कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाये गए.

Also Read: Swiggy One के मेंबर्स के लिए कंपनी लायी नये ऑफर्स, यहां जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें