Swiggy One Membership: ऑनलाइन खाना ऑर्डर और डिलीवरी की सुविधा देने वाला मंच स्विगी ने अपने सदस्यता कार्यक्रम से जुड़े ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाओं की पेशकश की है.
स्विगी ने कहा, इस कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों को दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी रेस्तरॉ से कम से कम 149 रुपये वाले ऑर्डर की मुफ्त में असीमित डिलीवरी मिलेगी. कंपनी ने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पर सदस्य विशेष पेशकश के तहत एक हजार से अधिक उत्पादों पर और अब अधिक पैसे बचा सकते हैं.
इसमें रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद समेत फल, सब्जियों, बच्चों के उत्पाद, निजी देखभाल, घर के इस्तेमाल और अन्य उत्पाद शामिल है. स्विगी के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ग्राहकों को 12 महीने के लिए 899 और तीन महीने के लिए 299 रुपये देने होंगे.