18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Netflix पर अब मनपसंद मूवी और शोज देखना हुआ और भी सस्ता, 500 वाला प्लान सिर्फ 199 में

वीडियो ऑन डिमांड (SVoD) प्लेटफॉर्म के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बीच नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी मेंबरशिप योजनाओं की दरों में कमी की है. अब मोबाइल प्लान की शुरुआत 149 रुपए प्रति महीने से शुरु होगा.

Netflix India Price Drop: वीडियो ऑन डिमांड(SVoD) प्लेटफॉर्म के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बीच नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी मेंबरशिप योजनाओं की दरों में कमी की है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने 149 रुपए से शुरू होने वाले मोबाइल प्लान के साथ सदस्यता दरों को कम कर दिया है. नेटफ्लिक्स Amazon Prime, Disney+Hotstar और दूसरे भारतीय SVoD प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देना चाहती है. वहीं, ये सभी प्लान 14 दिसंबर से प्रभावी हो रहे हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया की मानें तो पिछले दिनों प्लेटफॉर्म पर हुई बड़ी रिलीजों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

नेटफ्लिक्स इंडिया का पुराना और नया प्लान

  • मोबाइल:- 199 रुपए ( प्रति माह) — 149 रुपए(प्रति माह)

  • बेसिक:- 499 रुपए (प्रति माह) — 199 रुपए (प्रति माह)

  • स्टैंडर्ड:- 649 रुपए (प्रति माह) — 499 रुपए (प्रति माह)

  • प्रीमियम:- 799 रुपए (प्रति माह) — 649 रुपए (प्रति माह)


अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन में 50 फीसदी इजाफा

नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान में कमी किया है. दूसरी तरफ उसके प्रतिस्पर्धी अमेजन प्राइम ने अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान में 50 फीसदीबढ़ोतरी की है. अमेजन ने 179 रुपए (प्रति माह) और 1499 रुपए (वार्षिक प्लान) लाए हैं. आपको बता दें कि Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान के लिए वार्षिक प्लान 499 रुपए से शुरू होता है. साथ प्रीमियम प्लान की दरें 1,499 (सालाना) निर्धारित हैं.

Also Read: Omicron वैरिएंट पर नया खुलासा: मरीजों में सिर्फ रात में दिखते हैं ये लक्षण, महाराष्ट्र में फिर मिले 2 संक्रमित

नेटफ्लिक्स इंडिया जैसे तमाम वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म भारत को बड़े बाजार के तौर पर देख रहे हैं. भारत में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ी है. इसे देखते हुए अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए लोगों को लुभाने के लिए सारी रणनीति पर काम कर रही हैं. मेंबरशिप प्लान में बदलाव इसी के तहत किया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक इससे जुड़ें और अपने मनपसंद शो का लुफ्त उठा सकें.

Also Read: जियो का यह पैक मार्केट में पहले था सबसे सस्ता, अब हो गया सबसे महंगा, खुद देखें अंतर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel