19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mercedes कार होने जा रही पांच लाख रुपये तक महंगी, जानिए किस मॉडल के कितने बढ़ेंगे दाम

Mercedes Benz India Price Hike : मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी पूरी मॉडल सीरीज की कीमतों में 1 अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की ग्रोथ की घोषणा की है.

Mercedes Benz India Price Hike : अगर आप मर्सिडीज (Mercedes) की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने अपनी पूरी मॉडल सीरीज की कीमतों में 1 अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की ग्रोथ की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. इस प्राइस हाइक के बाद कंपनी की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.

Also Read: Mercedes Benz ने उतारी भारत की सबसे पावरफुल लग्जरी हैचबैक कार, जानें कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी समूची मॉडल शृंखला की कीमतों में एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. इस मूल्यवृद्धि के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी. लग्जरी कार कंपनी ने बयान में कहा, समूची मॉडल शृंखला के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ेंगे. लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है. बयान में कहा गया है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन की लागत में भी इजाफा हुआ है. इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की 2.5 करोड़ की Maybach GLS 600 4Matic

मर्सिडीज बेंज इंडिया के बयान के अनुसार, एक अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होगी. जीएलए मॉडल की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपये, जीएलई डी 4 एम की 86 लाख रुपये, जीएलएस 400 डी 4 एम की 1.16 करोड़ रुपये और एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपये होगी. इसके अलावा एस-क्लास350 डी की शुरुआती शोरूम कीमत 1.6 करोड़ रुपये, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ रुपये, एएमजी-जीटी 63 एस 4 डोर कूपे (सीबीयू) की 2.7 करोड़ रुपये होगी. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel