9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti कार खरीदना हुआ महंगा, देखें नयी प्राइस लिस्ट

Maruti Car Price: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा है कि कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में 4.3% तक का इजाफा किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

Maruti Car Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा है कि कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में 4.3% तक का इजाफा किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

कंपनी ने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह नये साल में अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करेगी. अब विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 प्रतिशत से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.

Also Read: Maruti Suzuki Car: 2021 में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में 8 मारुति की, ये मॉडल रहे फेवरेट

मारुति सुजुकी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, सभी मॉडलों में एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में भारित औसत मूल्य वृद्धि 1.7 प्रतिशत है. नयी कीमतें आज से प्रभावी हैं. कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो है, जिसकी शुरुआती कीमत अब तक 3.15 लाख रुपये थी.

कंपनी ने पिछले साल अपने वाहनों की कीमत में तीन बार इजाफा किया था. पिछले साल वाहन की कीमतों में तीन बार- जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे वाहनों की कीमत कुल 4.9 फीसदी तक बढ़ गई थी.

Also Read: Royal Enfield Classic 350 से लेकर Himalayan तक हो गई महंगी, देखें नयी प्राइस लिस्ट

मारुति सुजुकी इंडिया ऑल्टो से लेकर एक्सएल6 की रेंज में कारों की बिक्री करती है, जिनकी कीमतें क्रमश: 3.15 लाख रुपये और 12.56 लाख रुपये के बीच है. ऑल्टो, स्विफ्ट और बलेनो जैसी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी इस साल आधे दर्जन से ज्यादा प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करेगी. इनमें आधे तेजी से बढ़ते एसयूवी कैटेगरी की होंगी और बाकी छोटी कारें होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें