Maruti Alto and Wagon R: GST में राहत मिलते ही देश की बड़ी ऑटो कंपनियों ने कार और बाइक की कीमतें घटानी शुरू कर दी हैं. टाटा, मारुति, किआ और महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां अपने कई मॉडल्स के दाम में कटौती कर रही हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST में राहत के बाद खासतौर पर एंट्री-लेवल कार खरीदने वाले ग्राहकों को ज्यादा लाभ होगा. मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारें अब पहले से भी सस्ती मिलेंगी.
कंपनी के कुछ मॉडल्स की कीमतों में 8.5% तक की गिरावट आपको देखने को मिल सकती है. अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि कौन-सी गाड़ी कितने सस्ते में मिलेगी. मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद आज भी Alto और Wagon R है, तो क्या GST में राहत मिलने के बाद ये दोनों कारें अब सबसे किफायती कार बनेंगी? चलिए जानते हैं किन-किन मॉडल्स की कीमत कितनी कम हुई है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto)
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto) कंपनी की सबसे किफायती कार मानी जाती है. अब इसके कई मॉडल्स पर करीब 8.5% तक की कीमत कम हो रही है. मिडिल क्लास वालों की पहली कार अक्सर Alto K10 ही होती हैं क्योंकि इसका माइलेज अच्छा होता है, रखरखाव सस्ता है और दाम भी जेबों पर असर नहीं डालता. यही वजह है कि यह कार सालों से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में गिनी जाती है.
नई GST दरें लागू होने के बाद इस छोटी हैचबैक की कीमत में 40,000 रुपए तक की कमी आई है, जिससे यह और भी बढ़िया डील बन गई है क्यूंकि इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये है, जो अपने आप में बड़ी रकम है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Alto VXI (O) CNG मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है, क्योंकि इसकी कीमत करीब 52,100 रुपए तक घट सकती है.
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Wagon R)
प्यार से ‘टॉल बॉय’ कार कही जाने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर भी अब और ज्यादा किफायती हो गई है. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में वैगनआर भी शामिल है. इसकी शुरुआती कीमत फिलहाल 5.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. 1999 से लगातार अपडेट्स और नए फीचर्स के साथ यह कार मिडिल क्लास वालों के दिलों पे राज करती है. इस बार कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी राहत दी है. इसके ज्यादातर वेरिएंट्स पर करीब 8.5% तक की कटौती हुई है. खासकर ZXI Plus वेरिएंट (1.2L पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड AMT) अब लगभग 63,900 रुपए सस्ता मिल सकता है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)
मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो छोटे SUV लुक में आती है. GST में कटौती के बाद यह अब और सस्ती हो गई है. कंपनी ने इसके ज्यादातर वेरिएंट्स की कीमत कम कर दी है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा एस-प्रेसो VXI (O) CNG-मैन्युअल वेरिएंट पर मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 52,100 रुपये तक घटा दी गई है.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने की कीमतों में भारी कटौती, जानिए नयी प्राइस लिस्ट
यह भी पढ़ें: Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?

