23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिंद्रा ने XUV400 के फीचर्स को किया अपडेट, जानें इसकी खूबियां

नए फीचर्स जुड़ने के बाद XUV400 इस सेगमेंट में और अधिक प्रतिस्पर्धी हो गई है. महिंद्रा XUV400 का मुख्य प्रतिद्वंद्वी टाटा नेक्सन EV है, जो फिलहाल भारत के कार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है. इस कार में कंपनी ने 39.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है.

नई दिल्ली : भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV400 में नए फीचर्स जोड़कर उसे अपडेट किया है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि उसने कुछ फीचर्स जोड़कर भारत के बाजार के लिए XUV400 को अपडेट किया है. भारतीय वाहन निर्माता का एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और फॉग लैंप के साथ आता है. उम्मीद है कि निर्माता ने XUV400 में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है.

नए फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धी हो गई XUV400

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर्स जुड़ने के बाद XUV400 इस सेगमेंट में और अधिक प्रतिस्पर्धी हो गई है. महिंद्रा XUV400 का मुख्य प्रतिद्वंद्वी टाटा नेक्सन EV है, जो फिलहाल भारत के कार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है. इस कार में कंपनी ने 39.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को IP67 की रेटिंग भी मिली हुई है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का इंजन 149.5PS की पावर और 310nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

महिंद्रा XUV400 की कीमत

भारत के कार बाजार में महिंद्रा XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर ​​18.99 लाख रुपये तक जाती है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम कर हैं. वहीं, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम ने एक्सयूवी400 को कम कर दिया है. टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार की कीमत 14.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि नेक्सॉन ईवी मैक्स की शुरुआती कीमत थोड़ी अधिक है. इसकी कीमत 16.49 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

महिंद्रा XUV400 के वेरिएंट्स

आपको बता दें कि महिंद्रा ने XUV400 इलेक्ट्रिक को दो वेरिएंट्स में पेश किया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ने XUV400 को दो ट्रिम्स EC और EL में पेश किया है. EC की बैटरी क्षमता 34.5 kWh है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसकी रेंज 375 किमी है. वहीं, अगर इसके EL वेरिएंट की बात करें, तो इसकी बैटरी क्षमता 39.4 kWh है. इसे लेकर कंपनी की ओर से दावा किया जाता है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 456 किमी है. EC दो चार्जर 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट के साथ आती है. वहीं दूसरी ओर, EL ट्रिम केवल 7.2 किलोवाट चार्जर के साथ पेश की गई है. बैटरी, रेंज और चार्जर के अलावा दोनों वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स हैं. टॉप-एंड मॉडल होने के कारण EL अधिक सुविधाओं और कलर ऑप्शन के साथ आती है.

महिंद्रा XUV400 के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट देखने को मिलने वाली है. इस कार में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, Type C चार्जिंग, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AdrenoX कनेक्टेड टेक, 17 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए हैं. कंपनी की मानें तो इस कार को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस कार की बैटरी को 50kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 50 मिनट्स का समय लगता है. वहीं, इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लग जाता है.

नौ सितंबर 2022 को लॉन्च की गई थी महिंद्रा XUV400

बता दें कि महिंद्रा ने भारत में नौ सितंबर 2022 को अपने पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया था. यह एक C सेगमेंट SUV है और जनवरी 2023 से इसकी बुकिंग्स शुरू की गई थी. शुरुआत में इसे 16 शहरों में लॉन्च की गई थी. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV से है.

Also Read: Tata Nexon EV की टक्कर में कहां खड़ी होती है Mahindra XUV400 EV ? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर

15 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक

फिलहाल, घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में थार के इलेक्ट्रिक वर्जन और स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक को लॉन्च करने में व्यस्त है. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो महिंद्रा केपटाउन में थार इलेक्ट्रिक का डेब्यू करेगी और स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक को प्रदर्शित करेगी. इस दौरान कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर को कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया जाएगा, क्योंकि प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल अभी भी कुछ साल दूर है. बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से इन दोनों गाड़ियों को बाद में लॉन्च किया जाएगा.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
Deputy Chief Content Writer in Prabhat Khabar Digital With Experience of More than 24 Years in Print and Digital Media. One Book Published on 300 years hindi Journalism in Rajasthan Book Named Naye aayam ki khoj : Rajasthan Patrkarita.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel