31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Tata Nexon EV की टक्कर में कहां खड़ी होती है Mahindra XUV400 EV ? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर

Mahindra XUV400 EV इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार में मुकाबला Tata Nexon EV, Hyundai KONA EV और MG ZS EV से होगा. आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Tata Nexon EV के मुकाबले कहां ठहरती है XUV400 EV...

Undefined
Tata nexon ev की टक्कर में कहां खड़ी होती है mahindra xuv400 ev? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर 6

Mahindra XUV400 EV vs Tata Nexon EV

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) एक्सयूवी 400 ईवी (XUV400 EV) को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत तक में आयी इस इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार में मुकाबला Tata Nexon EV, Hyundai KONA EV और MG ZS EV से होगा. आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Tata Nexon EV के मुकाबले कहां ठहरती है XUV400 EV.

Undefined
Tata nexon ev की टक्कर में कहां खड़ी होती है mahindra xuv400 ev? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर 7

Mahindra XUV400 EV Battery & Power

Mahindra XUV400 EV दो वेरिएंट- XUV400 EL और XUV400 EC में आयी है. इसमें दो बैटरी पैक 34.5kWh और 39.4kWh आते हैं. 34.5kWh बैटरी के साथ XUV400 EV 375km की रेंज देगी और 39.4kWh के साथ 456km की रेंज देगी. इसमें तीन ड्राइविंग मोड Fun, Fast और Fearless आते हैं. कार का फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 150hp की पावर और 310Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है. XUV400 EV 8.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. DC फास्ट चार्जर से इस एसयूवी की बैटरी 50 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Undefined
Tata nexon ev की टक्कर में कहां खड़ी होती है mahindra xuv400 ev? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर 8

Mahindra XUV400 EV Features

Mahindra XUV400 EV में 7.0 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो हैडलैंप, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, लेदराइट सीट्स आते हैं. इसके साथ ही, यह इलेक्ट्रिक व्हीकल हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वाइपर और वॉशर, फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, रियर आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है. सेफ्टी की बात करें, तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 6 एयरबैग, ऑल राउंड डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स से लैस है.

Undefined
Tata nexon ev की टक्कर में कहां खड़ी होती है mahindra xuv400 ev? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर 9

Mahindra XUV400 EV Price & Availability

Mahindra XUV400 EV की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है. Mahindra & Mahindra की घोषणा के अनुसार, XUV400 EV की ये कीमतें केवल 5000 यूनिट्स की बुकिंग के लिए हैं. इसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी संभव है. इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी मार्च में की जाएगी. Mahindra XUV400 EV 10 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें नेपोली ब्लैक ड्यूलटोन, गैलेक्सी ग्रे ड्यूलटोन, एवरेस्ट व्हाइट ड्यूलटोन, आर्कटिक ब्लू ड्यूलटोन, इन्फिनिटी ब्लू ड्यूलटोन, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट, आर्कटिक ब्लू और इन्फिनिटी ब्लू शामिल है.

Undefined
Tata nexon ev की टक्कर में कहां खड़ी होती है mahindra xuv400 ev? कीमत और फीचर्स में जानें कौन है किससे बेहतर 10

Tata Nexon EV Price Features & Specifications

Nexon EV Prime 30.2 kWh के लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. वहीं, Tata Nexon EV Max में 40.5 kWh की क्षमता वाला का बैटरी पैक होता है. ये बैटरी पैक क्रमश: 375 किलोमीटर और 437 किलोमीटर की रेंज देते हैं. आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी EV Max का इलेक्ट्रिक मोटर 141.04 Bhp की पावर और EV Prime का मोटर 127.0 Bhp की पावर जेनरेट करता है. नेक्सॉन प्राइम की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 60 मिनट और नेक्सॉन मैक्स की बैटरी केवल 56 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. फीचर्स की बात करें, तो नेक्सॉन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी मोड रीजेन, ज्यूल कंट्रोल्ड नॉब, वायरलेस मोबाइल चार्जर, सात-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी और ऑटो हेडलाइट्स जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी EV Max की एक्स शोरूम कीमत 18.34 से 20.04 लाख तक, तो EV Prime की कीमत 14.99 से 17.50 लाख रुपये तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें