15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra XUV 7XO: XUV 700 का नया रूप, 5 जनवरी 2026 को होगा जबरदस्त धमाका

Mahindra XUV 7XO 5 जनवरी 2026 को ग्लोबल डेब्यू करेगी. नये डिजाइन, ट्रिपल स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ यह XUV700 की विरासत को आगे बढ़ाएगी

महिंद्रा ने आखिरकार अपनी अगली प्रीमियम एसयूवी से पर्दा उठा दिया है और नाम भी उतना ही दमदार रखा है- Mahindra XUV 7XO. यह एसयूवी न सिर्फ XUV 700 की विरासत को आगे ले जाएगी बल्कि डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के स्तर पर एक नया बेंचमार्क भी सेट करेगी. कंपनी ने इसके ग्लोबल वर्ल्ड प्रीमियर की तारीख 5 जनवरी 2026 तय कर दी है और टीजर ने पहले ही बाजार में हलचल मचा दी है.

नया डिजाइन, नयी पहचान – टीजर में दिखा बदला हुआ रूप

XUV 7XO के टीजर में सिर्फ झलकें दिखीं, लेकिन उतनी ही झलकें काफी थीं यह समझने के लिए कि इस बार रूप-रंग पूरी तरह बदला हुआ है. सामने की नयी ग्रिल अब Mahindra XEV 9S की भाषा अपनाती दिखती है, लेकिन क्रोमस्लैट्स वाली पहचान बरकरार रखती है. हेडलैम्प सेटअप भी अब ड्यूल-पॉड हॉरिजॉन्टल डिजाइन में बदल गया है. नये रेड शेड ने यह साफ संकेत दे दिया है कि कलर पैलेट में भी नयी वेरायटी मिलने वाली है. पहले देखे गए टेस्ट म्यूल के आधार पर बंपर, स्किड प्लेट और अलॉय व्हील्स में बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं.

Image 117
Mahindra xuv 7xo: xuv 700 का नया रूप, 5 जनवरी 2026 को होगा जबरदस्त धमाका 3

अंदर होगा टेक्नोलॉजी का बड़ा अपग्रेड

केबिन में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण होगा नया ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, जैसा कि XEV9S में दिखाई देता है. इसके साथ ही 7XO में कई प्रीमियम फीचर जुड़ सकते हैं- जैसे मसाजिंग फ्रंट सीट्स, 6-सीटर वेरिएंट में रियर वेंटिलेटेड सीट्स, 16-स्पीकर हार्मनकार्डन साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग और सेकंड वायरलेस चार्जर. बीच की सीटें स्लाइड होने के विकल्प के साथ आएंगी, जिससे केबिन स्पेस और भी उपयोगी बनेगा. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर पहले की तरह मौजूद रहेंगे.

Mahindra XUV 7XO Teaser Video

सुरक्षा और परफॉर्मेंस- जैसा भरोसा, वैसा दम

महिंद्रा अपने सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं करेगी, इसलिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), ESC, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, ISOFIX और लेवल-2 ADAS मिलने की पूरी उम्मीद है. परफॉर्मेंस के मामले में 7XO उसी पावरट्रेन लाइनअप को आगे बढ़ाएगी जो XUV 700 में दिया गया है- 2.0L टर्बो पेट्रोल (200 PS) और 2.2L डीजल (185 PS तक), 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ. डीजल ऑटोमैटिक में AWD का विकल्प भी जारी रहने की संभावना है.

कितने की पड़ेगी XUV 7XO और कौन होंगे इसके बड़े प्रतिद्वंद्वी?

XUV 700 फिलहाल ₹13.66 लाख से शुरू होती है, लेकिन XUV 7XO की शुरुआती कीमत करीब ₹15 लाख से शुरू होने का अनुमान है. लॉन्च के बाद यह सीधे टक्कर देगी Tata Safari, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Mahindra Scorpio N जैसे बड़े नामों से. प्रीमियम मिड-साइज SUV सेगमेंट में 7XO का आगमन निश्चित रूप से एक नया मोड़ लाएगा.

PM Modi Fortuner Diplomacy: मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू छोड़, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर में क्यों बैठे पीएम मोदी?

ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel