Hyundai New Hydrogen Electric Car Launch: हुंडई ने 700 Km की रोड रेंज के साथ हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक एसयूवी को दुनिया के सामने लाया, इस कार का नाम हुंडई नेक्सो रखा है, जो इसकी दूसरी पीढ़ी को दरसाता है, इसके कार में आपको पहले से ज्यादा एडवांस फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.
FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन) के नाम से भी ये कार मशहूर है। इस कार को आप हाइड्रोजन गैस के साथ – साथ बैटरी के साथ भी चला सकतें है। जो इस कार के रेंज को बढ़ाने में मदद करता है। हुंडई ने नेक्सो को इनिशियम कॉन्सेप्ट पर डिज़ाइन किया है। इस नई नेक्सो को दक्षिण कोरिया के मशहूर सियोल मोबिल्टी शो में 2025 को लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने महंगाई के मार्केट में सस्ती कर दी अपनी SUV, फीचर्स लाजवाब
700 km की रेंज और 179 kmph की टॉप स्पीड
सेकंड जनरेशन नेक्सो पावरट्रेन की बात करें, तो इस कार को आप एक सिंगल चार्ज करके 700 km की दूरी को तय कर सकतें है। यह एसयूवी दो तरह के हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रिक ऊर्जा के साथ कॉम्पेटिबल है। जिसमें आपको 110 kw फ्यूल सेल स्टैक और 2.64 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलता है। जो इसमें लगे 150 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा देती है। अब इसके रफ्तार की बात करें, तो ये कार सिर्फ 7.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।
नेक्सो की बेहरतीन फ़ीचर्स
सेफ्टी को देखते हुए इस कार में 9 एयर बैग के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इमरजेंसी स्टॉप, सराउंड व्यू मॉनिटर, क्रूज़ कंट्रोल दिये गए है. एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इसके केबिन में ट्विन डेक सेन्टर कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर के साथ बंग और ओलफसेन साउंड सिस्टम जैसी अन्य फ़ीचर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से आपकी पसंदीदा कार हो जाएगी महंगी, हुंदै-होंडा-मारुति-किआ-टाटा ने कर ली दाम बढ़ाने की तैयारी